पाकिस्तान की झूठी बातों को मानने का कुलभूषण जाधव पर काफी ज्यादा दवाबः विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान की झूठी बातों को मानने का कुलभूषण जाधव पर काफी ज्यादा दवाबः विदेश मंत्रालय
X
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव से डिप्टी हाई कमिश्नर की मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। जिसमें कहा है कि पाकिस्तान के झूठ को मानने का कुलभूषण जाधव पर काफी ज्यादा दवाब है।

पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव (Kulbhushan) से डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया से मुलाकात हुई। इसके बाद विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कूलभूषण के ऊपर पाकिस्तान की झूठी बातों का मानने का काफी ज्यादा दवाब है। हम कुलभूषण की जल्द सकुशल रिहाई को लेकर प्रयास कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से कुलभूषण जाधव की मां से बातचीत के बाद बयान जारी किया गया है।

दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के बाद काफी बातें स्पष्ट हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर से मुलाकात कराने से पहले पाकिस्तान ने कुलभूषण पर दवाब बनाया है। जिसमें कुलभूषण पर पाकिस्तानी झूठ को दोहराने का दवाब बनाया गया होगा। पाकिस्तानी दवाब में वही बातें कुलभूषण जाधव की तरफ से डिप्टी हाई कमिश्नर से कही गई होंगी। मालूम हो कि जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने 2017 में मौत की सजा सुनाई थी। खबर है कि सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय उप उच्चायुक्त और जाधव के बीच मुलाकात हुई।

लाइव अपडेट-

कुलभूषण जाधव से गौरव अहलूवालिया ने की मुलाकात, लगभग दो घंटे तक हुई बातचीत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने वियना संधि के तहत और ICJ के फैसले के अनुसार पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में कुलभूषण जाधव से मुलाकात की।

पाकिस्तान ने फिर चली नई चाल, कुलभूषण जाधव से मिलने का स्थान बदल दिया।

थोड़ी देर में कुलभूषण जाधव को मिलेंगे काउंसलर एक्सेस

पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया और विदेश मंत्रालय के मंत्रालय (MoFA) मोहम्मद फैसल के बीच बैठक शुरू

भारत ने पाकिस्तान का प्रस्ताव किया स्वीकार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में होने वाली मुलाकात 12 बजे से होगी और भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया कुलभूषण जाधव से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान के रवैये के लेकर भारत ने कहा कि आईसीजे के आदेश और भावनाओं के ध्यान में रखकर पाक हमें एक सही माहौल देने की कोशिश करे।

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से आईसीजे के आदेश के बाद पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के लिए काउंसलर एक्सेस देने का फैसला किया था। लेकिन मुलाकात को लेकर पाकिस्तान ने भारत के सामने शर्त रखी थी कि जब जाधव से भारतीय अधिकारी मुलाकात करेंगे। तो उस वक्त पाकिस्तान के अधिकारी वहां मौजूद होंगे। इस शर्त के बाद भारत दो टूक जवाब दिया कि नहीं ऐसे में बात नहीं हो सकती है।

पाकिस्तान ने काउंसलर एक्सेस का किया था ऐलान

पाकिस्तान ने बीते रविवार को कहा कि हम भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देंगे। जिन्हें जासूसी और आतंकवाद के आरोप में पाक सैन्य कोर्ट द्वारा फांसी की सजा दी गई है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि भारत सोमवार को काउंसलर संबंधों पर वियना कन्वेंशन के तहत बातचीत कर सकता है। अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ने कॉन्सुलर एक्सेस देने का आदेश दिया था।

पाक सैन्य कोर्ट दे चुकी है फांसी की सजा

कुलभूषण जाधव को अप्रैल 2017 में पाकिस्तानी सैन्य कोर्ट ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। जिसके बाद भारत ने अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट जाने का फैसला किया था। भारत ने हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में मजबूती के साथ अपना पक्ष रखा था। भारत ने जाधव की मौत की सजा को रद्द करने की अपील की और कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story