India Air Pollution AQI : दिल्ली एनसीआर ही नहीं इन राज्यों में भी बढ़ रहा पराली से प्रदूषण का खतरा, नासा ने जारी की तस्वीरें

India Air Pollution AQI: भारत के कई राज्यों में लगातार पराली जलने की वजह से प्रदूषण का स्तर खराब होता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली एनसीआर में बीते 1 सप्ताह से प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता आ रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने हाल ही में पंजाब-हरियाणा से ली गई पराली की कुछ तस्वीरें जारी की है। जिसमें प्रदूषण का स्तर साफ देखा जा सकता है।
नासा ने ली कुछ तस्वीरें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें पंजाब के कई शहरों में पराली जलाई जा रही है। इसमें पटियाला, फिरोजपुर, अमृतसर हरियाणा के अंबाला और राजपुरा में भारी संख्या में पराली जलाई जा रही है। जिसकी वजह से पूरे इलाके में धुआं छा गया है। बुधवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के करीब दर्ज किया गया, जो बेहद खराब स्थिति में आता है।
प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब हरियाणा से की अपील
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया था कि पराली की वजह कुछ फीसदी प्रदूषण फैल रहा है। लेकिन उन्होंने पंजाब और हरियाणा से पराली न जलाने की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब हरियाणा जैसे राज्य में पराली नहीं जलाई जा रही है, तो फिर यह प्रदूषण स्तर कैसे बढ़ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ सफर ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटे में दिल्ली का एक्यूआई 312 तक पहुंच गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अगर इसी तरह से रफ्तार रही, तो यह खतरनाक स्थिति तक पहुंच सकता है। बीती फरवरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 320 दर्ज किया गया था और दिसंबर जनवरी के महीने में यह 500 तक पहुंच गया था, जो सबसे खतरनाक माना जाता है। ऐसे में अगर वायु प्रदूषण बढ़ता है, तो कोरोना के मामलों में भी वृद्धि हो सकती है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में औसत एक्यूआई 276 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली के प्रदूषण में 40 फीसदी हिस्सेदारी पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने से बदतर हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS