3 राज्यों में BJP की जीत के बाद 'INDIA' गठबंधन में कलह! ममता ने बनाई दूरी

India Alliance Meeting: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हिंदी भाषी 3 राज्यों में कब्जा कर लिया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बंपर जीत हासिल करने के बाद से बीजेपी का मनोबल बढ़ गया है। वहीं, कांग्रेस दो राज्यों में सत्ता को गंवाकर तेलंगाना में पहली बार सरकार बनाने जा रही है। चुनावी राज्यों के नतीजे आने के साथ ही विपक्षी गठबंधन की सुर एक बार फिर से जोर पकड़ती दिख रही है। दरअसल, बीते दिन मतगणना की रुझान ज्यों ही आने शुरू हुए, तभी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की मीटिंग का ऐलान किया। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीटों के बंटवारे से लेकर गठबंधन के संयोजक के नाम समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। वहीं, इस बैठक से टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी दूरी बना सकती हैं।
'नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का विश्वसनीय चेहरा'
इस बीच जदयू के नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का विश्वसनीय चेहरा बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के प्रयास से ही INDIA गठबंधन बना। तीन राज्यों में रिजल्ट का मैसेज साफ है कि विपक्षी दलों को एकजुट होकर लड़ना होगा। कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टियों के साथ लचीला रवैया अपनाकर उदार बनना होगा। आपसी साझेदारी नहीं बनने का सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ। उन्होंने कहा कि देश जानता है कि गठबंधन में कौन विश्वसनीय है?
भविष्य में परिणाम अलग होगा- अखिलेश यादव
उधर, अखिलेश यादव ने भी इंडिया गठबंधन पर बयान दिया है। दरअसल, अखिलेश यादव ने आज सोमवार को वाराणसी में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को तीन राज्यों में मिली जीत को लेकर कहा कि हम लोग निराश नहीं है, राजनीति में लोकतंत्र में इस तरह के परिणाम आते हैं। राजनीति में ऐसे परिणाम आते हैं और कोई भी पॉलीटिकल पार्टी हो उसको स्वीकार करेगी। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में जीतने का मतलब यह नहीं है कि 'सबका साथ और सबका विकास' हो रहा है, यह होगा। उन्होंने कहा कि यह एक लंबी लड़ाई है। अगर हमें बीजेपी जैसी पार्टी से लड़ना है तो हमें अनुशासन के साथ उनका सामना करना होगा। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में परिणाम अलग होंगे।
ये भी पढ़ें:- Delhi Excise Policy Case: संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ी, आप सांसद ने ED पर कोर्ट में लगाए ये आरोप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS