INDIA Alliance: इंडिया एलायंस की बैठक स्थगित, 3 प्रमुख नेताओं के शामिल ना होने की वजह से फैसला

INDIA Alliance Meeting: 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत को रोकने के लिए बने इंडिया एलायंस की अहम बैठक बुधवार यानी कि 6 दिंसबर को होनी थी। हालांकि, अब इस मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है। ममता बनर्जी के बाद अखिलेश यादव और नीतीश कुमार के भी बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं थी। इसी वजह से मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है। अगली बैठक की तारीख बाद में तय की जाएगी।
इंडिया अलायंस में बदले सियासी समीकरण
तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आनन-फानन में 6 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया अलायंस की मीटिंग बुलाई थी। शुरू में पता चला कि यह बैठक विफलता को भुलाकर 2024 के चुनाव में नई लड़ाई की रणनीति तय करने के लिए थी। लेकिन एक ही दिन में गठबंधन सहयोगियों के बीच समीकरण बदल गए हैं। तीन राज्यों में चुनाव में धांधली के लिए तृणमूल ने कांग्रेस की 'दादागिरी' को जिम्मेदार ठहराया। अन्य विपक्षी क्षेत्रीय दल इसके लिए कांग्रेस के हर जगह अकेले लड़ने के रवैये, मुंह पर ताला लगने के बावजूद गठबंधन की पेशकश ठुकराने को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ऐसे में गठबंधनों के बीच तालमेल पर सवाल खड़ा हो गया है।
ममता बनर्जी कर चुकी इनकार
जब ममता बनर्जी से सोमवार को इंडिया गठबंधन की बैठक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे फोन पर कुछ नहीं बताया गया। इसके अलावा, मैं उत्तर बंगाल जा रही हूं। मैं 6 तारीख की शाम को पहुंच सकती हूं। मैं कुछ दिन वहीं रहूंगी। लेकिन अगर मुझे पता होता तो मैं कार्यक्रम की व्यवस्था अलग तरीके से करती। नतीजतन, यह स्पष्ट हो गया कि तृणमूल बैठक में नहीं होगी। इस बार जेडीयू के नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी बैठक में शामिल नहीं हुए। इसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई। यह स्पष्ट है कि 2023 के अंत में तीन राज्यों में कांग्रेस की हार 24 से पहले विपक्षी गठबंधन में बड़ी दरार पैदा कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS