INDIA Alliance Meeting: खड़गे के घर इंडिया गठबंधन की बैठक, ये नेता मौजूद

INDIA Alliance Meeting: खड़गे के घर इंडिया गठबंधन की बैठक, ये नेता मौजूद
X
INDIA Alliance Meeting: दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की बैठक हुई।

INDIA Alliance Meeting: दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की बैठक हुई। इससे पहले कहा जा रहा था कि बैठक की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है, लेकिन आज शाम को कई विपक्षी दलों के नेता कांग्रेस अध्यक्ष के घर पहुंचे।

बैठक को लेकर ममता ने क्या कहा

वहीं, इससे पहले टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि आज यानी 6 दिसंबर को होने वाली बैठक को लेकर मुझे कुछ नहीं पता। उन्होंने कहा कि सोमवार यानी 4 दिसंबर को राहुल ने मुझे फोन किया। मैंने उनसे कहा कि मीटिंग के बारे में मुझे पहले से किसी ने कुछ नहीं बताया। मुझे कुछ भी पता नहीं था।

सीएम ने आज बुधवार को बैठक में शामिल नहीं होने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में से किसी का विवाह है, जिसके लिए मैं वहां जा रही हूं। इसके बाद शुक्रवार यानी 8 दिसंबर को मैं कुर्सियांग में कार्यक्रम करूंगी और 9 दिसंबर को अलीपुरद्वार जाना है। उन्होंने आगे कहा कि 11 दिसंबर को मुझे बानरहाट, जबकि 12 दिसंबर को सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम में भी पहुंचना है।

सीएम ममता ने कहा कि बैठक को लेकर मेरा पास कोई फोन नहीं आया था। टीएमसी प्रमुख ने यह भी कहा कि अचानक बैठक बुलाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में मेरे पहले से निर्धारित कार्यक्रम हैं। उन्होंने आगे कहा था कि जब भी कांग्रेस कोई अनुकूल तारीख बताएगी तो इंडिया गठबंधन के नेता जल्द बैठक करेंगे।

क्या बोले थे संजय राउत

वहीं, इंडिया गठबंधन को लेकर संजय राउत ने कहा था कि बैठक आज होनी थी लेकिन कुछ प्रमुख नेता उपलब्ध नहीं थे। ममता बनर्जी के घर में शादी है, एमके स्टालिन अपने बाढ़ प्रभावित राज्य में राहत अभियान में व्यस्त हैं, नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है और अखिलेश यादव उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए यह बैठक 16 या 18 दिसंबर को होगी।

पहले हो चुकी हैं तीन बैठक

बता दें कि इससे पहले विपक्षी दलों की पहली 23 जून, 2023 को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई। वहीं, तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर के दौरान मुंबई में हुई थी।

Tags

Next Story