INDIA गठबंधन के सांसद संसद से विजय चौक तक करेंगे पैदल मार्च, निलंबन का होगा मुद्दा

INDIA Alliance MP March: संसद से 143 विपक्षी सांसदों का निलंबन का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार यानी 21 दिसंबर को इंडिया गठबंधन के लीडर्स सुबह राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में बैठक होगी। इसके बाद विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर गठबंधन के सांसद संसद से विजय चौक तक मार्च करेंगे।
INDIA bloc Floor Leaders to have a meeting tomorrow morning at the office of Rajya Sabha LoP. The alliance's MPs will march to Vijay Chowk from Parliament on the issue of suspension of Opposition MPs.
— ANI (@ANI) December 20, 2023
बता दें कि संसद के बाकी बचे शीतकालीन सत्र के लिए आज 2 दो सांसदों को मिलाकर कुल 143 विपक्षी नेताओं को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, सांसदों ने निलंबन के बाद मंगलवार यानी 19 दिसंबर को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। इसके बाद से यह मामला तूल पकड़ गया। पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक इस मामले में अपना बयान दिया।
वहीं, टीएमसी सांसद का कहना है कि उनका उपराष्ट्रपति के अपमान करने का कोई इरादा नहीं थी। वह उपराष्ट्रपति का सम्मान करते हैं। इसके अलावा निलंबन के विरोध में विपक्षी सांसदों ने बुधवार को प्रदर्शन भी किया।
दरअसल, बुधवार को निलंबित विपक्षी सभी सांसद संसद के मकर द्वार पर पहुंचे और बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब तक सांसदों का निलंबन रद्द नहीं हो जाता, तब तक हम अपना विरोध जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें :- Jagdeep Dhankar: मिमिक्री विवाद पर पक रही सियासी खिचड़ी, लोकसभा चुनाव में रंग लाएगा 'जातियों' का तड़का
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS