I.N.D.I.A. Alliance: खरगे और राहुल गांधी से मिले शरद पवार, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

I.N.D.I.A. Alliance: खरगे और राहुल गांधी से मिले शरद पवार, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
X
Sharad Pawar Meets Rahul Gandhi: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुुल गांधी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

Sharad Pawar Meets Kharge: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार आज कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की है। यह बैठक दिल्ली में खरगे के आवास पर हुई है। विपक्षी गठबंधन के दोनों नेताओं की यह मुलाकात एक घंटे से ज्यादा समय तक चली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच इंडिया गठबंधऩ के लिए योजनाओं को लेकर चर्चा हुई।

किन मुद्दों पर हुई चर्चा

जानकारी के मुताबिक मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और शरद पवार ने बैठक के दौरान वर्तमान राजनीतिक स्थिति और गठबंधन के लिए आगे के रोडमैप पर चर्चा की है। सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने गठबंधन के लिए अगली बैठक की योजना भी बनाई। मुलाकात के बाद खरगे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हैंडल से मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसके साथ ही लिखा है कि देश की जनता की आवाज और बुलंद करने के लिए राहुल गांधी और शरद पवार जी से भेंट हुई। इसके आगे उन्होंने लिखा कि हम हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार हैं। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।

अगली बैठक हो सकती है जल्द

आपको बता दें कि शरद पवार की मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक के दौरान हुई थी। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद से विपक्षी गठबंधन इंडिया जल्द ही एक और बैठक करने का ऐलान कर सकता है। हालांकि, दोनों नेताओं की यह बैठक उस समय हुई है, जब भोपाल में होने वाली गठबंधन की बैठक रद्द हो गई। जानकारी के मुताबिक डीएमके नेता उदय निधि के 'सनातन धर्म' पर दिए गए बयान के बाद से इस बैठक को रद्द कर दिया गया है। इस बैठक को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आपत्ति जताई थी। बता दें कि मध्य प्रदेश में कुछ ही महीने में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में कमलनाथ कोई भी संकट मोल नहीं लेना चाह रहे हैं। जिससे की उनको चुनाव में नुकसान झेलना पड़े। माना जा रहा है कि इंडिया के विपक्षी नेताओं की अगली बैठक पश्चिम बंगाल में होगी।

ये भी पढ़ें:- Bihar News: JDU विधायक ने अस्पताल में लहराया पिस्टल, पत्रकारों ने पूछा सवाल तो कर दी शर्मनाक हरकत!

Tags

Next Story