चीन और भारत में आज खत्म हो सकता है तनाव, मोल्डो में चीनी और भारतीय सैन्य अधिकारियों की थोड़ी देर में बैठक

देश में लॉकडाउन से पहले ही पूर्वी लद्दाख को लेकर भारत और चीन में तनाव की स्थिती बनी हुई है। सीमा पर तैनात (India China) भारत और चीनी सेना के बीच मई माह में ही तीन बार झडप हो चुकी है। चीन के इस कारनामे से देश के नागरिकों में भी तनाव की स्थिती बनी हुई थी। जिसका अंत आज यानि शनिवार को हो सकता है। इसकी वजह पूर्वी लद्दाख में सेनाओं के बीच तनाव खत्म करने लिए भारत और चीनी सैन्य कमांडरों के बीच बातचीत होगी। यह वार्ता बैठक सीमा से चीन के मोल्डो में रखी गई है। जिसमें भारत की तरफ से 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीन से मेजर जनरल लियू लिन शामिल होंगे।
दरअसल, शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि अभी सीमा पर भारत-चीन के बीच हालात स्थिर और नियंत्रित में हैं। हमारे पास सीमा से जुड़े मुद्दों के लिए पूरा मैकेनिज्म है। हम सैन्य और कूटनीतिक तरीके से भी बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम इस मामले को अच्छी तरह से सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी के लिए चीन ने शनिवार को मोल्डो में सैन्य अधिकारियों की वार्ता बैठक रखी है। इसमें भारतीय सैन्य अधिकारी चीन के सामने पोंगॉन्ग सो, गलवान घाटी और डेमचोक सीमाओं के बीच तनाव को कम करने के लिए अपना प्रस्ताव रखेंगे। खबरों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में इन्हीं इलाकों में चीनी और भारत सेना के बीच सबसे ज्यादा टकराव हुआ है। ऐसे में भारत चीन से पहले जैसी स्थिती बने रहने के लिए बात करेगा। जिससे सहमति बन सकें और तनाव कम हो। हालांकि हाल में तनाव को लेकर अब तक दोनों देशों के लोकल कमांडर और मेजर जनरल रैंक के अफसरों स्तर पर दस बार से भी ज्यादा बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन इसका कोई सही नतिजा नहीं निकल पाया। आज दोनों ही देशों के सैन्य अधिकारियों की बैठक से कुछ नतीजा निकलने की उम्मीद है।
मई माह में दोनों सेनाओं के बीच हुई कई झड़प
वहीं देश में लॉकडाउन लगाकर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार काम कर रही थी। इसबीच ही मई की शुरुआत में ही चीन के सैनिकों लद्दाख की सीमा से आगे बढने के प्रयास कर रहे थे। जिसे लेकर सैनिकों में तीन बार झड़प हो चुकी है। इन घटनाओं पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारतीय सैनिक अपनी सीमा में ही गतिविधियों को अंजाम देते हैं। जबकि चीनी सैनिक सीमा लाघ रहे हैं। वहीं चीन का आरोप था कि भारतीय सेना लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के पार एक्टिविटीज कर रही है। जिसे गलत बताया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS