केंद्र सरकार ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों को लेकर जारी की एडवाइजरी, जानें क्या है मामला

भारत सरकार (Indian Govt) ने शुक्रवार को कनाडा (Canada) में बढ़ते हेट स्पीच के मामलों के बीच भारतीय छात्रों और यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाजरी जारी कर दी है। साथ ही लोगों से सावधान और सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने कनाडा जाने वाले छात्रों को हेट स्पीच के बढ़ते मामलों के बीच अलर्ट और सतर्क रहने के लिए कहा गया है। भारत सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां तेजी से बढ़ चुकी है।
सरकार ने आगे कहा कि भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडा में हेट स्पीट केस और भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में अथॉरिटी को बताया है। कनाडा प्रशासन से इन मामलों की जांच और उचित कार्रवाई के लिए अपील की है क्योंकि कनाडा में अभी तक इन मामलों के किसी भी दोषी पर कार्रवाई नहीं की गई है।
भारत सरकार की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इन घटनाओं को लेकर भारतीय छात्रों और यात्रियों से अलर्ट और सतर्क रहने के लिए कहा है। जो भारतीय वहां पर पढ़ाई और ट्रैवलिंग के लिए जा रहे हैं। भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों और छात्रों से ओटावा, टॉरेंटो और वेंकूवर में भारतीय मिशन के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा है। सरकार ने कहा कि अगर आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तो इससे किसी भी भारतीय को आपातकाल के दौरान आसानी से भारतीय उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास द्वारा ट्रैक किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS