India Australia 2+2 Meet: राजनाथ सिंह बोले- हम भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति को देखकर खुश हैं, इस क्षेत्र में कर रहे नई खोज

India Australia 2+2 Meet: राजनाथ सिंह बोले- हम भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति को देखकर खुश हैं, इस क्षेत्र में कर रहे नई खोज
X
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बैठक (Meeting) के दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के आधार पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) और मानव रहित वाहनों (unmanned vehicles) के मामले में नए क्षेत्रों की खोज (Search) कर रहे हैं।

India Australia 2+2 Meet: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) और विदेश मेंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच '2+2' मंत्रिस्तरीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पक्ष का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री मारिसे पायने (Foreign Minister Marise Payne) और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन (Peter Dutton) कर रहे हैं। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्तों में बीते कुछ सालों से बहुत नजदीकी आई है।

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बैठक (Meeting) के दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के आधार पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) और मानव रहित वाहनों (unmanned vehicles) के मामले में नए क्षेत्रों की खोज (Search) कर रहे हैं। आगे कहा कि पीएम मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) के बीच साल 2020 में जून के महीने में वर्चुअल लीडर (virtual leader) की शिखर वार्ता के दौरान हम व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर पहुंचे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजनाथ सिंह ने यह कहा दर्शाता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) कितने करीब हैं। यह पार्टनरशिप एक मुक्त, खुले, समावेशी और नियम-आधारित हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) क्षेत्र के साझा दृष्टिकोण पर आधारित है। इस क्षेत्र में शांति (peace), विकास और व्यापार (development and trade) के मुक्त प्रवाह, नियम-आधारित व्यवस्था और आर्थिक विकास (Economic Development) में दोनों देश साझेदार हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति को देखकर बेहद खुश हैं। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि संयुक्त अभ्यास की वजह से हमारे सशस्त्र बलों के बीच तालमेल बढ़ा है। राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौरान यात्रा करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल (Australian delegation) को धन्यवाद दिया है।

अफगानिस्तान में घटनाक्रम आज हमारे बीच चर्चा का विषय

वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar ) में बैठक के दौरान कहा कि हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर मिल रहे हैं। जब कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के साथ-साथ हमारे पास एक भू-राजनीतिक वातावरण (geopolitical environment) है जो तेजी से प्रवाह में है। विदेश मंत्री (External Affairs Minister) ने कहा कि दोनों देशों को द्विपक्षीय रूप से एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) के लिए अन्य समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए साथ आना चाहिए। मैं यह भी मानता हूं कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में घटनाक्रम आज हमारे बीच वार्ता का एक महत्वपूर्ण सब्जेक्ट यानी विषय है। निश्चित रूप से यह मीटिंग हमें व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Strategic Partnership) की समीक्षा करने और आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है।

Tags

Next Story