India-Australia Dialogue: भारत-ऑस्ट्रेलिया टू प्लस टू वार्ता आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

India-Australia Two Plus Two Ministerial Dialogue: भारत और ऑस्ट्रेलिया सोमवार यानी आज नई दिल्ली में दूसरी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता आयोजित करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
इन मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मंत्रियों के रणनीतिक, रक्षा और सुरक्षा मुद्दों की एक बड़ी श्रृंखला पर चर्चा करने की उम्मीद है। इन चर्चाओं में भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों को शामिल किया जाएगा। दोनों पक्ष सहयोग को मजबूत करने के लिए साझा प्राथमिकताओं पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों पक्षों के आर्थिक सहयोग समझौते से संबंधित चल रही बातचीत का भी जायजा लेने की संभावना है।
#WATCH | Australian Foreign Minister Penny Wong arrives in Delhi.
— ANI (@ANI) November 20, 2023
Defence Minister Rajnath Singh and EAM Dr S. Jaishankar will hold the second India-Australia 2+2 Defence and Foreign Ministerial Dialogue with Deputy PM and Defence Minister of Australia, Richard Marles and… pic.twitter.com/BmjPxytObb
मार्लेस ने यात्रा से पहले कहा था कि भारत ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी सुरक्षा का भागीदार है। साथ ही, कहा कि हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी व्यावहारिक, ठोस कार्यों में से एक है जो सीधे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को फायदा पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि इस साल भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा संबंधों में कई चीजें पहली बार हुईं, जिसमें एक भारतीय पनडुब्बी का पर्थ जाना और ऑस्ट्रेलिया द्वारा मालाबार अभ्यास की मेजबानी करना शामिल है और यह सुरक्षा साझेदारी की बढ़ती निकटता को दिखाता है।
पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज ने एक-दूसरे देशों का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने इस साल एक-दूसरे देशों का दौरा किया और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए। बता दें कि भारत में अमेरिका, जापान और रूस सहित केवल कुछ ही देशों के साथ टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता होती है। भारत-अमेरिका टू प्लस टू वार्ता 10 नवंबक को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS