Coronavirus Update:अमेरिका के बाद कोरोना मामलों में दूसरे नंबर पर बना भारत, अब तक संक्रमण के मिले 2.50 करोड़ से ज्यादा केस

देश में पिछले एक हफ्ते से (Coronavirus Cases) कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट शुरू हो गई है। यह बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन आप को यह जानकर भी हैरानी होगी कि (America) अमेरिका के बाद भारत दूसरा ऐसा देश बन गया है। जहां अब तक कोरोना संक्रमण के 2.5 करोड़ से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं ब्राजील 1.56 करोड़ कोरोना केसों के साथ तीसरे नंबर पर है। इतना ही नहीं भारत में दर्ज किए गए पहले के आंकड़ों के अनुसार, रिकॉर्ड 14 दिनों में 50 लाख मामले बढ़े थे। हालांकि अब कोरोना संक्रमण के नये केसों में धीरे धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है।
वहीं (Coronavirus New Cases) कोरोना संक्रमण के नये केसों की गिरावट तो हो रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा जस का तस बना हुआ है। हर दिन देश में कोरोना संक्रमण की वजह से करीब 4000 लोगों की मौत हो रही है। सोमवार को भी जहां 24 घंटों में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,81,386 रही। वहीं 4106 लोगों की कोरोना से मौत हो हुई थी। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक बढ़कर 2,49,65,463 पहुंच गई है। वहीं इसमें करीब 2,74,390 से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
इन राज्यों में अभी भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
देश में दिल्ली समेत कई दूसरे राज्यों में कोरोना के नये मामलों गिरावट शुरू हो गई है, लेकिन कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल उत्तर प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ में अभी भी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कर्नाटक में अब तक 38 हजार के साथ सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किये गये हैं। वहीं तमिलनाडु में 33 हजार और महाराष्ट्र में 26616 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS