18 दिसंबर से शुरू होगी भारत-मध्य एशिया की वार्ता, आपसी हित के द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर होगी चर्चा : विदेश मंत्रालय

18 दिसंबर से शुरू होगी भारत-मध्य एशिया की वार्ता, आपसी हित के द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर होगी चर्चा : विदेश मंत्रालय
X
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने गुरुवार को कहा कि 'भारत-मध्य एशिया संवाद' (India-Central Asia Dialogue) की तीसरी बैठक 18 दिसंबर से नई दिल्ली में शुरू होगी।

विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने गुरुवार को कहा कि 'भारत-मध्य एशिया संवाद' (India-Central Asia Dialogue) की तीसरी बैठक 18 दिसंबर से नई दिल्ली में शुरू होगी। बैठक की मेजबानी विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे। इस बैठक में तुर्कमेनिस्तान कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री भाग लेंगे।

बागची ने कहा कि ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री 18 से 20 दिसंबर तक भारत के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। वह 18 दिसंबर को जयशंकर से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और आपसी संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। इस बैठक के हिस्से के रूप में, मध्य एशियाई देशों के विदेश मंत्रियों के भी 19 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से शिष्टाचार (courtesy) भेंट करने की उम्मीद है।

इसके साथ ही, इस बैठक के हिस्से के रूप में, सभी विदेश मंत्री आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए भी चर्चा कर सकते हैं। और क्षेत्रीय संबंध और सभी के हित में गतिविधियाँ शुरू करना। वहीं, अमेरिका के साथ संबंधों पर बागची ने कहा कि अमेरिका (America) के साथ हमारी बातचीत काफी गहन और नियमित रही है। हम अमेरिका के साथ अगली टू प्लस टू वार्ता (Two Plus Two Talks) करने पर काम कर रहे हैं, तैयारी की जा रही है लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है। इस साल ऐसा होने की उम्मीद कम है।

अफगानिस्तान को लेकर अरिंदम बागची ने कहा कि हम संकट से गुजर रहे इस देश को मानवीय सहायता देना जारी रखेंगे। हम अफगानिस्तान को 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम जमीनी रास्ते से अफगानिस्तान को यह सहायता लेने के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों (Pakistani Officials) के संपर्क में हैं। उधर, फ्रांस के दूतावास ने कहा है कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक और रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली (Florence Parly) 17 दिसंबर को भारत का दौरा करेंगी।

दूतावास ने कहा कि इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी और अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ वार्षिक रक्षा वार्ता करेंगी। दूतावास ने कहा कि इन वार्ताओं में भारत-फ्रांस रक्षा सहयोग, इंडो-पैसिफिक (Indo-Pacific) में समुद्री सुरक्षा, मेक इन इंडिया (Make in India) के तहत औद्योगिक और प्रौद्योगिकी साझेदारी और आतंकवाद विरोधी सहयोग पर चर्चा होगी।

इस दौरान फ्रांस के रक्षा मंत्री पार्ली क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल (Ajit Doval) के साथ भी बैठक करेंगे। दूतावास ने कहा कि इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलेंगी और अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ वार्षिक रक्षा वार्ता करेंगी। दूतावास ने कहा कि इन वार्ताओं में भारत-फ्रांस रक्षा सहयोग, इंडो-पैसिफिक में समुद्री सुरक्षा, मेक इन इंडिया (Make in India) के तहत औद्योगिक और प्रौद्योगिकी साझेदारी और आतंकवाद विरोधी सहयोग पर चर्चा होगी। इस दौरान फ्रांस के रक्षा मंत्री पार्ली क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ भी बैठक करेंगे।

Tags

Next Story