India-China Tension: भारत-चीन में 16वें दौर की कमांडर लेवल की बैठक जारी, लद्दाख गतिरोध को खत्म करने पर जोर

भारत (India) और चीन (China) के बीच आज पूर्वी लद्दाख (Laddakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध के बाकी बचे बिंदुओं संबंधी शेष मुद्दों को हल करने के मकसद से जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए कोर कमांडर स्तर की बैठक हो रही है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बैठक क्षेत्र में एलएसी पर भारतीय सीमा की ओर चुशूल-मोल्डो बैठक स्थल पर जारी है। बात दें कि भारत और चीन के बीच ये 16वें दौर की सैन्य बैठक हो रही है। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व लेफ्टिनेंट जनरल ए सेनगुप्ता कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में पूर्वी लद्दाख में एलएसी से सटे टकराव के बिंदुओं से सैन्य टुकड़ियों की वापसी को लेकर एक अहम चर्चा भी होने की आशंका है। गौरतलब है कि भारत शुरुआत से ही इस बात पर जोर दे रहा है कि चीन पूर्वी लद्दाख में सभी फ्रिक्शन बिंदुओं से सेना हटा ले। बता दें कि इससे पहले भारतीय थलसेना और चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के बीच पिछले दौर की वार्ता 11 मार्च 2022 को हुई थी।
सात जुलाई को विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के उनके समकक्ष वांग यी ने बाली में पूर्वी लद्दाख में स्थिति पर चर्चा की थी। विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकाल तथा पूर्व की बातचीत के दौरान दोनों मंत्रियों के बीच बनी समझ का पूरी तरह से पालन करने के महत्व को भी दोहराया। बता दें कि आज भी संवेदनशील पर्वतीय क्षेत्र में एलएसी पर दोनों पक्षों के करीब 50 हजार से 60 हजार सैनिक सैन्य दल-बल के साथ तैनात हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS