भारत-चीन के बीच हुई सैन्य वार्ता के बाद रक्षा मंत्रालय का बड़ा बयान, दोनों देश जारी रखेंगे बातचीत

भारत और चीन (India China) के बीच बीते दिनों हुई 16वें राउंड की कोर कमांडरों की बैठक (16th round of the India-China Corps Commander Level Meeting) से पॉजिटिव खबर मिलने के बाद रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच बाकी मुद्दों पर बातचीत जारी रहेगी। सैन्य वार्ता भारत के चुशुल-मोल्दो बॉर्डर के पास मीटिंग प्वाइंड पर हुई थी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि दोनों देश सैन्य और राजनायिक स्तर पर बातचीत के जरिए एक दूसरे के संपर्क में रहने के लिए राजी हुए हैं। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि 11 मार्च 2022 को हुई अंतिम बैठक में दोनों देशों के बीच बातचीत अच्छी रही थी। दोनों देशों ने पश्चिमी क्षेत्र के लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के साथ जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए लगातार बातचीत जारी रखी।
दोनों देशों के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने एक दूसरे के साथ अपने मुद्दों को साझा किया। जो राज्य नेताओं के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के साथ बाकी मुद्दों को जल्द से जल्द काम के जरिए सुलझाया जा सके।
दोनों ने स्पष्ट किया कि बाकी मुद्दे, जो पश्चिमी इलाके के एलएसी से जुड़े हैं। उन्हें शांति के साथ सुलझाया जाएगा। दोनों ओर से सैन्य और राजनयिक स्तर पर निकट संपर्क और बातचीत के जरिए सुलझाने पर सहमत हुए हैं। बयान में कहा गया है कि बाकी मुद्दों को भी जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सममति बन गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS