भारत चीन सीमा विवाद : तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवण का लेह दौरा, ये है पूरा प्लान

भारत चीन सीमा विवाद के चलते भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे आज मंगलवार को यह के दौरे पर हैं। जहां वह सैन्य कोर के अफसरों के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच पूरे हालात का जायजा लेंगे। इसके अलावा भारत चीन के सैन्य कमांडर के बीच भी एक बार फिर से बैठक होने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज मंगलवार को भारत चीन के सैन्य कमांडरों के बीच हालात को लेकर समीक्षा बैठक होगी। तो वहीं दूसरी तरफ लेह का दौरा भारतीय सेना प्रमुख कर रहे हैं। जो पूरे हालात का जायजा लेंगे।
सेना प्रमुख का यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है। जब भारत और चीन के बीच भारी तनाव चल रहा है। बीते 1 सप्ताह के अंदर सीमा पर बहुत कुछ बदल चुका है।
सेना प्रमुख बल की तैयारी के साथ ही चीन के साथ एलएसी पर और पाकिस्तान के साथ एलओसी पर तैनात की पूरी समीक्षा करेंगे। इस बैठक का खास मकसद भारत के साथ लगी पाकिस्तान और चीन की सीमा पर सुरक्षा बल की तैनाती का जायजा लेना और सुरक्षा बल की क्या तैयारी है। इसको लेकर सभी सीनियर अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ गलवान घाटी में हुई हिंसा के दो दिन बाद ही भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने श्रीनगर और लेह एयरबेस का दौरा किया था। उन्होंने भी ऐसे वक्त में दौरा किया। जब सीमा पर तनाव जारी था।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS