भारत चीन सीमा विवाद: विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, बोले- गलवान में जो हुआ वो चीन की साजिश

भारत चीन सीमा विवाद:  विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, बोले- गलवान में जो हुआ वो चीन की साजिश
X
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारत के विदेश मंत्री ने चीन पर बड़ा आरोप लगाया है।

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारत के विदेश मंत्री ने चीन पर बड़ा आरोप लगाया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि बलवान घाटी में जो हुआ वह चीन की साजिश थी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि गलवान में जो कुछ भी हुआ वो चीन की एक चाल थी। चीन ने जमीनी हालात को बदलने की कोशिश की है। उसकी मंशा तथ्यों को बदलने की थी।

हिंसक झड़प के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग उसके साथ एस जयशंकर ने चर्चा की इस दौरान भारत के विदेश मंत्री ने पूरी तरह चीन को जिम्मेदार ठहराया है। चीन की तरफ से अपने एक्शन का आकलन किया जाता और सही दिशा में कदम उठाया जाता।

भारत चीन सैनिकों के बीच लद्दाक की गलवान घाटी में बीते 15 जून की रात को हिंसक झड़प हुई। इसमें दोनों देशों के सैनिक शहीद हुए जहां एक तरफ भारतीय जवान 20 भारतीय जवान शहीद हो गए। तो वहीं चीन के 40 सैनिक भी घायल हुए हैं और 5 मारे गए हैं।

Tags

Next Story