भारत-चीन सीमा विवाद समझौता होने तक जारी रहेगा, अफगानिस्तान पर हमारी पैनी नजर: सेना प्रमुख नरवणे

भारतीय सेना के चीफ जनरल एम एम नरवणे (Indian Army Chief General MM Naravane) ने गुरुवार को पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHD Chamber of Commerce and Industry) में एक सभा को संबोधित करते हुए भारत-चीन (India China) को लेकर चल रहे सीमा विवाद पर बड़ा बयान दिया है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि भारत औऱ चीन के बीच सीमा पर घटनाएं तब कर जारी रहेंगी जब तक कि दोनों देशों के बीच समझौता नहीं हो जाता।
इसके अलावा सेना प्रमुख (Army Chief MM Naravane) ने कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में हालिया घटनाक्रम पर इंडियन आर्मी (Indian Army) भी अपनी नजर बनाई हुई थी। पड़ोसी देश अफगानिस्तान की स्थिति को देखते हुए हमारी भारतीय सेना रणनीति तैयार करती है। आगे कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है जोकि कभी नहीं रुकती है।
इसके अलावा सेना प्रमुख ने कहा कि हाल ही के महीनों में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। अफगानिस्तान के तालिबान के अधिग्रहण के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए 20 सितंबर को भारत की ओर से कहा गया था देश के क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी कृत्यों को आश्रय, प्रशिक्षण, योजना या वित्तपोषण के लिए नहीं किया जाना चाहिए। सेना प्रुमख ने कहा कि जहां तक आतंकवादी खतरे का सवाल है, इंडियन आर्मी सभी चुनौतियों का सामना करने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारे पास एक बहुत ही गतिशील आतंकवाद विरोधी ग्रिड है। और यह हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के द्वारा ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों को धकेलने की कोशिशों पर पैनी नजर बनाए रखती है। उतार-चढ़ाव के आधार पर हम अपने संचालन के स्तर को भी बार-बार मूल्यांकन करते रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS