भारत-चीन सीमा विवाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत की कोई चौकी चीन के कब्जे में नहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा आंखे निकाल लीजिए

भारत-चीन सीमा विवाद: भारत-चीन मसले पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसके दौरान सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से कई सवाल किए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह देश का मामला है और इस वक्त राजनीतिक द्वेष को भुलाकर एकजुट होना जरूरी है। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे चीन पर काफी भड़के हुए नजर आए। उन्होंने आंख निकालकर हाथ में देने तक का बयान दे दिया।
सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की कोई चौकी चीन के कब्जे में नहीं है और न ही कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत माता पर जिन दुश्मनों ने नजर उठा कर देखा था, भारतीय सैनिकों ने सबको सबक सिखा दिया।
हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी लद्दाख में जो हुआ, इसको लेकर आपने रक्षा मंत्री जी और विदेश मंत्री जी को सुना भी और Presentation को भी देखा । न वहां कोई हमारी सीमा में घुस आया है और न ही कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है।
उन्होंने कहा कि आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता। आज भारत की सेनाएं, अलग-अलग सेक्टर्स में, एक साथ मूव करने में भी सक्षम है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो कुछ भी करना है, वो कर रही है और हमें उन पर गर्व है।
सेना को है पूरी छूट
उन्होंने कहा कि हमने जहां एक तरफ सेना को अपने स्तर पर उचित कदम उठाने की छूट दी है, वहीं दूसरी तरफ डिप्लोमैटिक माध्यमों से भी चीन को अपनी बात दो टूक स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को, सभी राजनीतिक दलों को फिर से ये आश्वस्त करता हूं कि हमारी सेनाएं, सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्हें यथोचित कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी हुई है।
बढ़ी है पेट्रोलिंग की क्षमता
उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में देश ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए, बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी है। हमारी सेनाओं की दूसरी आवश्यकताओं, जैसे फाइटर प्लेन, आधुनिक हेलीकॉप्टर, मिसाइल डिफेंस सिस्टम आदि पर भी हमने बल दिया है। नए बने हुए इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से खासकर एलएसी में अब हमारी पेट्रोलिंग की क्षमता भी बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग बढ़ने की वजह से अब सतर्कता बढ़ी है और एलएसी पर हो रही गतिविधियों के बारे में भी समय पर पता चलता है। जिन क्षेत्रों पर पहले बहुत नजर नहीं रहती थी, अब वहां भी हमारे जवान अच्छी तरह से मॉनिटर कर पा रहे हैं और रिस्पोंड कर पा रहे हैं. अब तक जिनको कोई पूछता नहीं था, कोई रोकता-टोकता नहीं था, अब हमारे जवान डगर-डगर पर उन्हें रोकते हैं, टोकते हैं तो तनाव बढ़ता है।
सोनिया ने मोदी सरकार से किए ये सवाल
1. सोनिया गांधी ने पूछा कि लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों ने घुसपैठ कब की और सरकार को इसकी जानकारी कब मिली? सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार को यह मीटिंग पहले बुलनी चाहिए थी। लेकिन सरकार ने सबको अंधेरे में रखा।
2. सोनिया गांधी ने सवाल किया कि लद्दाख सीमा में हुई हिंसा का कोई सैटेलाइट इमेज सरकार के पास है या नहीं? साथ ही उन्होंने पूछा कि इस घटना की कोई इंटेलिजेंस रिपोर्ट मिली थी या नहीं?
3. सोनिया गांधी ने पूछा कि माउंटेन स्ट्राइक कोर की स्थिति इस वक्त क्या है? उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां चाहती है कि इस बारे में लगातार अपडेट दी जाए और यह विश्वास दिलाई जाए कि स्थिति सामान्य हो जाएगी।
नीतीश कुमार ने की एकजुटता की मांग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि मौजूदा परिस्थिति में चीन के खिलाफ देशभर में कितना रोष है। लेकिन यह वक्त आपसी दुश्मनी या राजनीतिक द्वेष निकालने का नहीं है। हमें एकजुट होकर इस मुश्किल परिस्थिति का सामना करना है। नीतीश कुमार ने कहा कि भारत में चीनी सामानों की खरीद बिक्री पर रोक लगाना जरूरी है। इस मुश्किल समय में हमें केंद्र के साथ खड़ा रहना है।
मजबूती से सरकार के साथ है ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार का पूरी तरह से सपोर्ट करती है। सर्वदलीय बैठक से यह स्पष्ट है कि हम सब भारतीय एक हैं और अपने भारतीय जवानों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी समस्याएं क्यों न आए, हम टेलीकॉम, रेलवे और एविएशन में चीनी को घुसने नहीं देंगे।
शिवसेना ने दिया तीखा बयान
शिवसेना अध्यक्ष सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारतीय कमजोर नहीं है। शांति स्थापित करने के मकसद को भारत की कायरता न समझी जाए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में इतनी ताकत है कि वो आंख निकाल कर हाथ में दे देगी।
समाजवादी पार्टी ने की चीनी सामानों पर कस्टम ड्यूटी की मांग
समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने चीनी सामानों पर 300 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी की मांग की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन की नीयत शुरू से ही अच्छी नहीं है।
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, टीआरएस, डीएमके, एनपीपी, बीजद और वाईएसआर कांग्रेस ने भी दिया समर्थन
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के चीफ और सिक्किम के मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री के फैसले को सही ठहराया है। टीआरएस के चीफ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर रान ने कहा कि हमारे आत्मनिर्भर भारत के सपने ने भी चीन की नींद उड़ा दी है।
डीएमके के नेता एमके स्टालिन और एनपीपी के कोनराड संगमा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से हम सहमत हैं। वहीं संगमा ने कहा है कि उत्तर-पूर्व के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का काम रुकना नहीं चाहिए।
बीजद के नेता पिनाकी मिश्रा ने कहा कि चीन कायर है और उसने शांति संदेश लेकर गए जवानों पर हमला करके अपनी कायरता एक बार और साबित कर दी है।
वाईएसआर कांग्रेस की चीफ और आंध्रप्रदेश के सीएम मोहन रेड्डी ने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दुनिया भर में भारत का मान बढ़ाया है। वो हमारी ताकत हैं और हम उनके साथ हैं।
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि हम इस मुद्दे का सम्मान करते हैं। वहीं सीपीआई के डी राजा ने कहा कि हम अमेरिका के साथ नहीं मिल सकते। हमें इसका विरोध करना चाहिए।
AAP और राजद को नहीं मिला न्योता
इस सर्वदलीय बैठक के लिए AAP और राजद को न्योता नहीं दिया गया। इससे नाराज आप के नेता संजय सिंह ने कहा कि केन्द्र में एक अजीब अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है 4 सांसद हैं देश भर में संगठन लेकिन किसी महत्वपूर्ण विषय पर भाजपा को AAP की राय नही चाहिये कल की बैठक में प्रधानमंत्री जी क्या बोलेंगे पूरे देश को इंतज़ार है?
वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके पूछा कि पांच सांसद होने के बावजूद हमें मीटिंग में क्यों नहीं बुलाया गया? आखिर क्राइटेरिया क्या है?
ये है क्राइटेरिया
1. नेशनल पार्टी
2. पार्टी के लोकसभा में पांच सांसद
3. नॉर्थ-ईस्ट की मुख्य पार्टियां
4. केंद्रीय कैबिनेट में होने चाहिए पार्टी के नेता
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS