भारत-चीन सीमा विवाद: गलवान के बाद डीबीओ इलाके में चीन ने रोकी भारतीय पेट्रोलिंग, भारत के जवानों की भी तैनाती बढ़ी

भारत-चीन सीमा विवाद: गलवान के बाद डीबीओ इलाके में चीन ने रोकी भारतीय पेट्रोलिंग, भारत के जवानों की भी तैनाती बढ़ी
X
भारत-चीन सीमा विवाद: ऐसा लग रहा है कि चीन ने भारत से भिड़ने की कसम खा ली है। रिपोर्ट मिली है कि चीन ने डीबीओ में भारतीय पेट्रोलिंग रोक दी है।

भारत-चीन सीमा विवाद: गलवान में हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार के अफसरों ने चीन के साथ कई मीटिंग की। लेकिन ऐसा लग रहा है कि चीन ने भारत से भिड़ने की कसम खा ली है। इसी क्रम में रिपोर्ट मिली है कि चीन ने डीबीओ में भारतीय पेट्रोलिंग रोक दी है। वहीं उस इलाके में भारतीय जवानों की भी तैनाती बढ़ रही है।

सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है साफ

सैटेलाइट तस्वीरों से पता लगा है कि चीन ने लत बेग ओल्डी (डीबीओ)) इलाके और डेस्पांग सेक्टर के पास हरकतें तेज कर दी है। जानकारी के अऩुसार, उसने अपने बेस के पास कैंप बनाई है और सड़कों का निर्माण भी कर लिया है।

चीन की ये है मंशा

रिपोर्ट के अनुसार, चीन चाहता है कि उसे यूरोप और पाकिस्तान जाने के लिए रास्ता मिल जाए। लेकिन यह हाईवे भारतीय इलाके से होकर गुजरता है। इसलिए वो कोशिश कर रहा है कि उस इलाके में भारतीय पेट्रोलिंग रुक जाए। साथ ही उसने जो सड़के बनाई है, उधर से एलएसी के नजदीक PP15, PP17 और PP17A के पास वो गाड़ियों और तोपों को आसानी से पहुंचा सके।

Tags

Next Story