भारत-चीन सीमा विवाद: गलवान घाटी से चीन ने नहीं हटाई सेना, बढ़ा रहा है सैनिकों की संख्या

भारत-चीन सीमा विवाद: गलवान घाटी के मामले में आपसी समझौते के बाद भी चीन ने उस इलाके से अपनी सेना नहीं हटाई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, पैंगोंग झील के पास भी चीन लगातार अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है।
सैटेलाइट से खींची गई तस्वीर
मैक्सार वर्ल्डव्यू 3 सैटेलाइट ने जो ताजा तस्वीरें भेजी है, उसमें चीनी सेना को लगातार निर्माण कार्य करते हुए देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त चीन वहां पर अपने सैनिकों को भी बढ़ा रहा है। जानकारी के अनुसार, पैंगोंग झील वाले इलाके में 4 मई से ही निर्माण कार्य शुरू है। वहीं अब तक दस हजार से भी ज्यादा सैनिक तैनात किए जा चुके हैं।
गलवान घाटी से भी पीछे नहीं हटे सैनिक
सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट ने सैटेलाइट की तस्वीरों को देखकर कहा है कि गलवान घाटी में दोनों तरफ के सेनाएं नदीं के पास तैनात है। वहीं चीन ने अभी तक वहां से अपने सैनिक नहीं हटाए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, 15 जून को हुए हिंसक झड़प वाले इलाकों में भी चीन ने नए ठिकाने बना लिए हैं। वहीं ट्रोलिंग प्वाइंट पीपी-15, पीपी-17 और पीपी-17ए के पास से भी चीन के ठिकाने हटाए नहीं गए हैं।
वहीं दूसरी ओर भारतीय बॉर्डर के दूसरे छोर पर भी चीन ने एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 को तैयार करके रखा है। जानकारी के लिए बता दें कि इसी सिस्टम की डिलीवरी के विषय में बातचीत करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस गए हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS