भारत-चीन सीमा विवाद: राहुल गांधी ने सरकार पर उठाए सवाल, अमित शाह ने कहा ओछी राजनीति से ऊपर उठे

भारत-चीन सीमा विवाद: भारत चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी को ओछी राजनीति से ऊपर उठकर देशहित के लिए खड़ा रहना चाहिए।
अमित शाह ने ये दिया जवाब
अमित शाह ने एक भारतीय जवान के पिता की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये वीडियो राहुल गांधी के हर सवाल का जवाब है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस समय पूरा देश एक साथ खड़ा है, उस समय राहुल गांधी राजनीति करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ओछी राजनीति से ऊपर उठकर देशहित के लिए खड़ा रहना चाहिए।
A brave armyman's father speaks and he has a very clear message for Mr. Rahul Gandhi.
— Amit Shah (@AmitShah) June 20, 2020
At a time when the entire nation is united, Mr. Rahul Gandhi should also rise above petty politics and stand in solidarity with national interest. https://t.co/BwT4O0JOvl
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए उठाए सवाल
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर ट्वीट करते हुए टिप्पणी की थी कि अगर चीन को कोई सैनिक भारत की सीमा में नहीं घुसा तो हमारे जवानों को शहीद क्यों होना पड़ा? इतना ही नहीं, उन्होंने ये तक कह दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के हमले के सामने सरेंडर कर दिया है।
PM has surrendered Indian territory to Chinese aggression.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2020
If the land was Chinese:
1. Why were our soldiers killed?
2. Where were they killed? pic.twitter.com/vZFVqtu3fD
इससे पहले भी उठाए थे सवाल
राहुल गांधी इससे पहले भी सरकार पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने 19 जून को अपने ट्वीट में कहा था कि गलवान का हमला पहले से प्लान किया हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि सरकार गहरी नींद में सोती रही और समस्या को नजरअंदाज कर दिया। इसकी कीमत भारत के शहीदों को चुकानी पड़ी। इससे पहले भी 18 जून को उन्होंने कहा था कि भारतीय जवानों को निहत्थे मरने के लिए क्यों भेज दिया गया था? इसकी जिम्मेदारी किसके सिर है?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS