भारत-चीन सीमा विवाद: राहुल गांधी ने सरकार पर उठाए सवाल, अमित शाह ने कहा ओछी राजनीति से ऊपर उठे

भारत-चीन सीमा विवाद: राहुल गांधी ने सरकार पर उठाए सवाल, अमित शाह ने कहा ओछी राजनीति से ऊपर उठे
X
भारत-चीन सीमा विवाद: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर ट्वीट करते हुए टिप्पणी की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के हमले के सामने सरेंडर कर दिया है।

भारत-चीन सीमा विवाद: भारत चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी को ओछी राजनीति से ऊपर उठकर देशहित के लिए खड़ा रहना चाहिए।

अमित शाह ने ये दिया जवाब

अमित शाह ने एक भारतीय जवान के पिता की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये वीडियो राहुल गांधी के हर सवाल का जवाब है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस समय पूरा देश एक साथ खड़ा है, उस समय राहुल गांधी राजनीति करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ओछी राजनीति से ऊपर उठकर देशहित के लिए खड़ा रहना चाहिए।

राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए उठाए सवाल

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर ट्वीट करते हुए टिप्पणी की थी कि अगर चीन को कोई सैनिक भारत की सीमा में नहीं घुसा तो हमारे जवानों को शहीद क्यों होना पड़ा? इतना ही नहीं, उन्होंने ये तक कह दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के हमले के सामने सरेंडर कर दिया है।

इससे पहले भी उठाए थे सवाल

राहुल गांधी इससे पहले भी सरकार पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने 19 जून को अपने ट्वीट में कहा था कि गलवान का हमला पहले से प्लान किया हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि सरकार गहरी नींद में सोती रही और समस्या को नजरअंदाज कर दिया। इसकी कीमत भारत के शहीदों को चुकानी पड़ी। इससे पहले भी 18 जून को उन्होंने कहा था कि भारतीय जवानों को निहत्थे मरने के लिए क्यों भेज दिया गया था? इसकी जिम्मेदारी किसके सिर है?

Tags

Next Story