भारत-चीन सीमा विवाद: चीन को करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार भारत, सीमा पर दुनिया के सबसे ताकतवर 'भीष्म' को किया तैनात

भारत-चीन सीमा विवाद: भारत और चीन विवाद के बीच भारत ने पूर्वी लद्दाख में टी-90 भीष्म टैंक को तैनात किया है। इसे दुनिया का सबसे अचूक और सबसे बेहतरीन टैंक माना जाता है। इसके साथ ही भारतीय सेना में इसे सबसे घातक टैंक के रूप में देखा जाता है।
इसी महीने की गई तैनाती
टी-90 भीष्म टैंकी की तैनाती इसी महीने पूर्वी लद्दाख की सीमा पर की गई है। इसका लक्ष्य चीन के घमंड को चूर करना है। बता दें कि चीन ऐसा मानता है कि भारत उसके सामने टिक ही नहीं सकता। वहीं इस टैंक की क्षमता ऐसी है कि यह चीन के मंसूबों को पूरी तरह से बर्बाद करने की ताकत रखता है।
इसकी तैनाती इस बात का सबूत है कि भारत अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार है। वहीं इसकी तैनाती चीन को एक चुनौती है कि अब अगर उसने भारत की सीमाओं को आंख उठाकर देखने की कोशिश की तो उसे उसी की भाषा में जवाब भी मिलेगा। इसके अलावा अब सीमा पर भारत की ऐसी ताकत दिखनी शुरू हो गई है कि चीन पीछे हटने के लिए मजबूर हो जाएगा।
मई के महीने में चीन ने सीमा पर विवाद शुरू कर दिया था। साथ ही सीमा पर टी-95 जैसे टैंक ला रहा था। इसीलिए भारतीय सेना ने भी जून के पहले सप्ताह में सीमा पर टी-90 टैंक को उपलब्ध कराया। यह किसी भी प्रकार से चीन के टी-95 से कम नहीं है। अब अगर चीन टी-95 टैंक का उपयोग करता है तो भारत भी अब पूरी तरह से तैयार है।
टी-90 टैंक की खासियत
1. यह भारत का प्रमुख युद्धक टैंक है। इसका आर्मर्ड प्रोटेक्शन शानदार है।
2. जैविक और रासायनिक हथियारों से निपट सकता है।
3. शुरुआती टैंक रूस में बन कर आए थे।
4. 60 सेकंड में 8 गोले फायर करता है।
5. टैंक में अचूक 125 एमएम की मेन गन।
6. 6 किमी दूर मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता।
7. 48 टन वजन, दुनिया के हल्के टैंकों में एक।
8. दिन और रात में दुश्मन से लड़ने की क्षमता।
9. मिसाइल हमले को रोकने वाला कवच।
10. शक्तिशाली 1000 हॉर्स पावर का इंजन।
11. 72 किमी/घंटे की तेज़ रफ्तार
12. एक बार में 550 किमी की दूरी तय करने में सक्षम
टी-90 टैंक सीमा पर लाने का कारण
1. भारत और चीन के बीच सीमा स्पष्ट नहीं
2. भारतीय सीमा में अक्सर घुसपैठ करता है चीन
3. लद्दाख में सीमा पर लगातार तनाव की स्थिति
4. तिब्बत में चीन की सेना के टैंक मौजूद
5. अक्साई चिन पर चीन का अवैध कब्जा
टी-90 टैंक भारतीय सेना की 'भीष्म शक्ति'
1. टी 90 भीष्म दुनिया के ताकतवर टैंक में एक
2. भारतीय सेना के पास चीन से ज्यादा टैंक
3. भारतीय सेना के पास कुल 4292 टैंक
4. चीन की सेना के पास सिर्फ 3500 टैंक
5. भारतीय सेना के पास चीन से 800 टैंक ज़्यादा
लद्दाख में 'भीष्म' पराक्रम कैसे संभव
1. लद्दाख के खुले मैदान में टैंक महत्वपूर्ण हथियार
2. लद्दाख के डेमचौक और स्पांगुर गैप में रेतीली जमीन
3. रेतीली जमीन पर तेजी से आगे बढ़ सकते हैं टैंक
4. डेमचौक और स्पांगुर गैप से चीन का हाईवे 50 किमी दूर
5. भारतीय टैंकों का आसान निशाना बनेगा चीन का हाईवे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS