भारत चीन विवाद: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे एलएसी के हालात पर बैठक, सीडीएस के साथ ही तीनों सेनाध्यक्ष होंगे शामिल

भारत चीन सीमा विवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति को लेकर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे हैं। आज सुबह 11 बजे रक्षा मंत्रालय में बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में सीडीएस प्रमुख जनरल बिपिन रावत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीन सेवा प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट, शुक्रवार को मॉस्को में विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच वार्ता के दौरान एलएसी के साथ चीन द्वारा बड़ी संख्या में सैनिकों और सैन्य उपकरणों की तैनाती को मजबूती से उठाने के लिए बैठक की गई।
चीन नए सिरे से तनाव को कम करने के लिए सहमत होने के बावजूद अभी भी जमीन से नहीं हटा है। यहां तक कि जब बैठक आयोजित की गई थी, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पिछले 48 घंटों में बिल्डअप में काफी वृद्धि की है।
बता दें कि उत्तर में फिंगर 3 राइगलाइन के साथ भारतीय सैनिकों को भी बड़ी संख्या में तैनात किया जा रहा है। पैंगोंग त्सो का बैंक पीएलए बिल्ड-अप से मेल खाता है। बताते चलें कि चीन के साथ कई दौर की सैन्य-कूटनीतिक वार्ताओं के बावजूद अब तक चीन ने पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया है।
उसने लद्दाख में 50 हजार सैनिक तैनात करने के साथ ही करीब 150 फाइटर जेट भारत के खिलाफ तैनात कर रखे हैं। इसके साथ वह तिब्बत और दूसरे इलाकों में लगातार सैन्य अभ्यास कर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS