India China Dispute: एलएसी पर जारी विवाद को लेकर आठवें दौर की बैठक बेकार, नहीं बनी अभी तक सहमति

India China Dispute: भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर अभी भी बैठकों का दौर जारी है। इस बीच भारत और चीन सेना के बीच 8 बैठकें हो चुकी हैं। जिनमें अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है। उम्मीद है कि अगली बैठक करने के लिए जरूर सहमति बन सकती है। फिलहाल दोनों देशों की सेना सीमा पर तैनात है।
पूर्वी लद्दाख से सटे एलएसी पर अभी भी तनाव जारी है और भारत-चीन के कोर कमांडर स्तर की वार्ता हुई। यह आठवें दौर की बैठक थी, जिसमें कोई परिणाम निकलकर सामने नहीं आया है। फिलहाल अभी भी सीमा पर दोनों देशों की सेनाएं तैनात रहेंगी। उम्मीद है कि अगली बार होने वाली कोर कमांडर स्तर की बैठक में सहमति बन जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाने की सहमति बन गई है। फिलहाल भारत और चीन के बीच सीमा पर कई और मुद्दे को सुलझा दिया गया है।।
रक्षा मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 6 नवंबर को चुशुल में कोर कमांडरों की बैठक हुई थी। जिसमें कई महत्वपूर्ण समझौतों पर सहमति बन गई है। लेकिन अभी तक एलएसी पर जारी गतिरोध का कोई समाधान नहीं निकला है। बयान में कहा गया है कि दोनों देशों की सेनाओं दोनों पक्षों के राजनेताओं द्वारा महत्वपूर्ण सहमति को ईमानदारी से लागू करने के लिए राजी हैं।
दोनों देश अपने सीमावर्ती सेनाओं को संयम बरतने और गलतफहमी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। फिलहाल सर्दियों के मौसम में दोनों देशों की सेनाएं सीमा पर डटी रहेंगी। अक्सर बर्फीले मौसम में भारतीय सेना सीमा पर पेट्रोलिंग करती है।
लेकिन आठवें दौर की मीटिंग में दोनों देशों के कोर कमांडर्स इस बात पर जरूर सहमत हुए कि एलएसी के डिसइंगेजमेंट के अलावा दोनों देशों के बीच जो दूसरे महत्वपूर्ण विवाद हैं उनकों जल्द से जल्द सुलझाया जाए ताकि दोनों देश सीमावर्ती इलाकों में शांति बनाए रख सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS