India China Dispute: पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने तैनात किए एयर डिफेंस मिसाइलों के साथ जवान, चीन की हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। पूर्वी लद्दाख में एलर्जी के पास चीनी हेलीकॉप्टरों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। जिसके बाद भारत ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास चीनी हेलीकॉप्टरों की गतिविधियां बढ़ गए हैं। जिसके बाद भारतीय सेना ने इस ऊंचाई वाले इलाके में कंधे पर रखकर मिसाइल दागने वाले जवानों की तरह थी। इन जगहों पर सेना ने एयर डिफेंस मिसाइलों से लैस जवानों को सीमा के करीब तैनात किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सेना ने जिन एयर डिफेंस सिस्टम से लैस जवानों को तैनात किया है। वह भारतीय सीमा में घुसने वाले हेलीकॉप्टरों को सीमा उल्लंघन करते ही कंधे पर मिसाइल रखकर निशाना बना सकते हैं। इस बार भारत में पड़ोसी देश चीन को जवाब देने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
भारतीय सेना और वायु सेना में इन एयर डिफेंस मिसाइलों का इस्तेमाल कब किया जाता है। जब सीमा पर दूसरे देश के हवाई जहाज सीमा उल्लंघन कर हमारे क्षेत्र में आते हैं, तो उन्हें इन मिसाइलों से आसानी से निशाना बनाया जा सकता है।
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी और पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 पर भारतीय जवानों ने कई बार देखा है कि चीन के चॉपरों ने भारतीय क्षेत्र में आने की कोशिश की है। चीन एलएसी के पास ऊंचाई वाले इलाकों से पीछे हटने को तैयार नहीं है। भारतीय सेना के हाई कमांडरों के साथ राजनयिक भी चीन से बातचीत कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सिर्फ बयानबाजी का दौर जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS