India China Faceoff: भारत का चीन पर एक और हमला, मोदी सरकार ने किया ऐलान - Made in China ड्रग्स पर वसूले जाएंगे भारी टैक्स

India China Faceoff: भारत का चीन पर एक और हमला, मोदी सरकार ने किया ऐलान - Made in China ड्रग्स पर वसूले जाएंगे भारी टैक्स
X
India China Faceoff: मोदी सरकार ने चीन पर एक और बड़ा हमला बोला है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार ने मेड इन चाइना वाले ड्रग्स पर अब भारी टैक्स वसूले जाने का ऐलान कर दिया है।

India China Faceoff: भारत और चीन के बीच तनाव की शुरूआत से ही मोदी सरकार लगातार चीन पर आर्थिक हमला करती आ रही है। इसी बीच जानकारी मिली है कि मोदी सरकार ने चीन पर एक और बड़ा हमला बोला है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार ने मेड इन चाइना वाले ड्रग्स पर अब भारी टैक्स वसूले जाने का ऐलान कर दिया है।

लगेगा एंटी डंपिंग ड्यूटी चार्ज

बता दें कि मोदी सरकार ने दो सितंबर को ही जारी किए एक प्रेस रिलीज में कहा था कि चीन या किसी अन्य देशों से आयात की गई दवाइयों पर एंटी डंपिंग ड्यूटी चार्ज लगाया जाएगा।

मोदी सरकार ने कहा है कि Shangyu Jingxin Pharmaceutical Co Ltd, Zhejiang Langhua Pharmaceutical Co. Ltd, और Zhejiang Guobang Pharmaceutical Co. Ltd कंपनियां अगर चीन के जरिए अपनी दवाइयों का निर्यात करती है तो उन्हें भी ये चार्ज चुकाना पड़ेगा। इसमें ये भी कहा गया है कि कंपनी अगर किसी अन्य देश की है लेकिन वो चीन के जरिए दवाइयों का निर्यात करती है तो उन्हें भी एंटी डंपिंग ड्यूटी चुकानी होगी।

118 मोबाइल एप पर बैन

भारत सरकार ने 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने कहा है कि ये ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक हैं। इसके अलावा ये ऐप भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और पब्लिक ऑर्डर को भी खतरे में डाल सकते हैं। बता दें कि बैन किए गए ऐप में PUBG को भी शामिल किया गया है।

Tags

Next Story