भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को खदेड़ा, अरुणाचल सेक्टर में किया था घुसपैठ का प्रयास

भारत का पड़ोसी देश चीन (China) अपनी हरकतों से कतई बाज नहीं आ रहा है। देश से सटी सीमाओं (Borders) पर चीन की सेना भारत में घुसपैठ का प्रयास करती रहती है। जिस कारण सीमा पर तनाव की स्थिति पैदा हो रही है। ताजा मामला वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC- एलएसी) पर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) सेक्टर से सामने आया है।
अरुणाचल सेक्टर (Arunachal sector) में चीन की सेना ने घुसपैठ करने का प्रयास किया है। लेकिन भारतीय सेना (Indian army) ने चीनी सैनिकों (Chinese soldiers) को खदेड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार, पेट्रोलिंग के दौरान चीन के सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया, जिस कारण कई घंटे तनाव की स्थिति बनी रही।
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, अरुणाचल सेक्टर में औपचारिक रूप से भारत और चीन (India China Borders) की सीमाओं को सीमांकित नहीं किया गया है। इस लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) को लेकर भारत और चीन के सैनिकों की अपनी-अपनी धारणाएं हैं। लेकिन, पिछले पेट्रोलिंग (Patrolling) के दौरान चीन की सेना भारत की सीमा (Indian borde) के काफी नजदीक आ गई थी, जिस कारण तनाव (Tension) बढ़ गया।
इसके बाद दोनों देशों के लोकल कमांडरों (Local Commanders) ने मोर्चा संभाला और आपसी वार्ता के बाद मौजूदा प्रोटोकॉल (Protocol) के तहत दोनों देशों की सेनाएं (India China Armies) पीछे हट गईं। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस तनातनी (Conflict) में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS