India China Faceoff: सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने एलएसी पर तैनात जवानों का बढ़ाया हौसला, कहा - पूरे देश की नजर है हम पर

India China Faceoff: लद्दाख में एलएसी पर तैनात जवानों का सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा है कि पूरा देश हमें देख रहा है। सबकी नजर हम पर है। ऐसे में हमें पूरे धैर्य और जोश के साथ काम करने की जरूरत है। बता दें कि सेना प्रमुख ने ये बातें दो और तीन सितंबर को अपने लद्दाख दौरे के दौरान कही।
जोश के साथ धीरज जरूरी
सेना प्रमुख ने कहा कि इस वक्त एलएसी के पास माहौल तनावपूर्ण है। साथ ही पूरे देश की नजर हम पर है। इसलिए हमें सिर्फ जोश के साथ नहीं, बल्कि संयम और धीरज से भी काम करना है। सेना प्रमुख दो और तीन सितंबर को लद्दाख के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने कई इलाकों का दौरा भी किया और एलएसी पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
उठा रहे जरूरी कदम
उन्होंने कहा कि अभी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर स्थिति तनावपूर्ण है। हालात बहुत नाजुक है। लेकिन इस बीच लगातार हम बातचीत करने पर विचार कर रहे हैं। फिलहाल सीमा पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सुरक्षा के लिए हमने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं। मुझे उम्मीद है कि हमने जो तैनाती की है उससे हम अपनी सुरक्षा कायम रखेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सीमा विवाद के बीच बीते दिनों दोनों देशों के सेना अधिकारियों के बीच चुशुल सेक्टर में ब्रिगेडियर की ब्रिगेडियर स्तर की बैठक हुई।
इस बैठक में विवाद को लेकर चर्चा की गई भारतीय सेना के सूत्रों से बताया कि यह बैठक आमतौर पर एक्शन में हट में होने वाली बैठक थी। इसमें एलएसी पर भारतीय चीन सीमा के बीच बैठक जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS