India-China Faceoff: चीन होटान एयरबेस पर बना रहा है ब्लास्ट प्रूफ रनवे, बमबारी से भी नहीं होगा कोई नुकसान

India-China Faceoff: भारत-चीन विवाद के बीच अब एक नई बात सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि चीन होटान एयरबेस पर ब्लास्ट प्रूफ रनवे और एयर स्ट्रिप बना रहा है। बता दें कि चीन का ये एयरबेस शिंचियांग प्रांत में स्थित है।
बमबारी से भी नहीं होगा कोई नुकसान
इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन अपने होटान एयरबेस को रेनोवेट करने में जुट गया है। वो होटान एयरबेस पर दो नए रनवे बना रहा है। साथ ही दोनों रनवे को ब्लास्ट प्रूफ भी बना रहा है। इससे बमबारी से भी उसके रनवे को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
सैटेलाइट इमेज आई थी सामने
कुछ दिनों पहले एलएसी के पास के नगरी-गुंसा एयरपोर्ट को भी चीन ने एयरबेस में बदल दिया है। इस एयरबेस पर भारी संख्या में फाइटर जेट्स भी देखे गए हैं। इसके अलावा होटान एयरबेस पर भी भारी संख्या में फाइटर जेट्स देखे गए थे।
जानकारी मिली है कि इस समय चीन के लगभग 36 फाइटर जेट्स होटान बेस पर तैनात हैं। इसमें जे-11, जे-16, सीएच-4 अटैक यूएवी शामिल हैं। बता दें कि मौजूदा समय में चीन के पास तीन हजार से ज्यादा फाइटर जेट्स हैं, जबकि भारत के पास दो हजार फाइटर जेट्स ही मौजूद हैं। लेकिन राफेल के भारतीय सेना में शामिल होने के बाद भारत कई देशों से आगे निकल जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS