लद्दाख में चीन के साथ जारी विवाद के बीच सीडीएस बिपिन रावत ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

भारत और चीन के बीच लद्दाख में विवाद जारी है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने हैं। इसी बीच सीडीएस बिपिन रावत ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोलकाता में सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि चीन द्वारा एलएसी पर यथास्थिति को बदलने की कोशिश जल, थल और वायु में उच्च-स्तरीय तैयारी आवश्यकताएं पर बल देता है।
मुझे पूरा यकीन है, भारतीय सशस्त्र बल हमारे बॉर्डर की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वो फिर चाहे तो जमीन पर हो, हवा में हो या फिर समुद्र में हो। हम लद्दाख में एक गतिरोध की स्थिति में हैं। वर्तमान समय में चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में कुछ गतिविधि चल जा रही हैं। हर देश अपनी सुरक्षा के लिए अपनी तैयारी करना जारी रखेगा। सीडीएस ने आगे कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम हर उस घटना के लिए तैयार हैं, जिसके होने की संभावना है।
इस दौरान सीडीएस से पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग पर भी सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष को ज्यादा चिंतित होना चाहिए। क्योंकि हम पूरी तरह से तैयार हैं। अब वक्त आ गया है कि हम अपने सिस्टम में तकनीक से युद्ध लड़ने का भविष्य देखें। हमारे पास उत्तरी सीमाओं पर किसी भी खतरे या चुनौती का सामना करने के लिए पर्याप्त सैन्य बल हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि लद्दाख में लंबे समय से चीन के साथ एलएसी पर विवाद जारी है। भारत और चीन की सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर आमने सामने खड़ी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS