India China Summit: मामल्लपुरम पहुंचे पीएम मोदी, चीनी भाषा में किया ट्वीट, इन 5 बातों पर रहेगी नजर

तमिलनाडु का ऐतिहासिक शहर मामल्लपुरम में आज भारत-चीन शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिनों के दौरे पर चेन्नई पहुंचेंगे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात होगी। शिखर सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर पर चर्चा हो सकती है।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी मामल्लपुरम पहुंच चुके हैं जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने चीनी भाषा में एक ट्वीट किया है।
在金奈降落。
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2019
我很高兴来到泰米尔纳德邦这片伟大的土地,泰米尔纳德邦以其伟大的文化和热情好客而闻名。
泰米尔纳德邦将接待习近平主席,这十分令人高兴。愿本次非正式会晤进一步加强印中关系。 pic.twitter.com/cS7t6jO3xJ
पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी के प्राचीन शहर ममल्लापुरम में भारत-चीन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। चीन के राष्ट्रपति दो दिनों की यात्रा पर आ रहे हैं। ममल्लापुरम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Tamil Nadu: Security heightened in Mamallapuram and decorations put up. The town is all set to welcome Chinese President, Xi Jinping as he arrives today to hold the second informal meeting with Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/d19GjO0a13
— ANI (@ANI) October 11, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2 बजे तक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे और कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा। ममल्लापुरम से चीन के फुजियान प्रांत के साथ मजबूत ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11-12 अक्टूबर को ममल्लापुरम में होंगे।
Chinese President Xi Jinping is arriving in India for his second informal summit with Prime Minister Narendra Modi in Mamallapuram town of Tamil Nadu
— ANI Digital (@ani_digital) October 11, 2019
Read @ANI Story |https://t.co/POXg5Pbbdw pic.twitter.com/0iKSm6VMFV
पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात से जुड़ी 5 बातें
1. पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कश्मीर विवाद पर दुनिया का समर्थन पाने के बाद यह पहला अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी।
2. भारत-चीन शिखर सम्मेलन में डोकलाम विवाद और सीमा क्षेत्रों पर शांति बनाए रखने के लिए नए दिशानिर्देशों को जारी किया जा सकता है।
3. चीन के वुहान में अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद दोनों नेताओं की मुलाकात हो रही है। द्विपक्षीय संबंध को बेहतर बनाने के लिए दोनों देश बड़ा कदम उठा सकते हैं।
4. भारत-चीन शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और शी के बीच कश्मीर मुद्दा उठ सकता है। ऐसे में पीएम मोदी शी को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं। क्योंकि चीन पहले ही कह चुका है कि कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान को शांतिपूर्ण बातचीत के माध्यम से स्थिति को हल करना चाहिए।
5. भारत और चीन के बीच व्यापार को लेकर डील हो सकती है। इसके साथ ही बीते दिनों राष्ट्रपति शी और इमरान खान की बैठक के दौरान भारत ने कई बार विरोध जताया। ऐसे में इस सम्मेलन में दोनों देशों के प्रतिनिधि संबंधों को मधुर बनाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS