लद्दाख सीमा विवाद: भारत और चीन के बीच हुई बॉर्डर अफेयर्स की 23वीं बैठक, जानें क्या रहा नतीजा

पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच एक बार फिर बातचीत हुई। भारत-चीन सीमा मामलों (WMCC) पर बातचीत के लिए बॉर्डर अफेयर्स की 23वीं बैठक हुई। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में दोनों पक्ष सीमा पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने और शांति बनाए रखने पर सहमत हुए। दोनों पक्ष द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। पूर्वी लद्दाख में एलएसी के साथ अन्य मुद्दों का जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने पश्चिमी सेक्टर में एलएसी पर स्थिति पर विस्तृत और स्पष्ट तरीके से चर्चा की है।
उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर सहमत हुए। इसके अलावा दोनों पक्षों ने वरिष्ठ कमांडरों की अगली 14वें दौर की बैठक जल्द करवाने पर सहमति जताई है। हालांकि इस बारे में अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। जल्द ही तारीख की घोषणा भी कर दी जाएगी। इस साल 10 अक्टूबर को हुई दोनों पक्षों के वरिष्ठ कमांडरों की बैठक के बाद के घटनाक्रम की भी समीक्षा की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS