India Corona Case Update: भारत में कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड तोड़ कमी, 24 घंटे में आए सिर्फ इतने मामले

देश में कोरोना (India Corona) के नए मामलों में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कमी जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान सिर्फ 14 हजार मामले सामने आए, लेकिन 443 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सोमवार को ताजा मामलों की जानकारी दी। देश में एक्टिव मरीजों में भी गिरावट आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान सिर्फ 14,306 नए मामले सामने आए। जबकि 443 मरीजों की मौत हो गई। मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में कोरोना के सक्रिय मरीज अब घटकर 1.67 लाख पहुंच गए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 18,762 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। अब तक पूरे देश में कोरोना महामारी की वजह से 3,35,67,367 मरीज ठीक हो चुके हैं।
ताजा अपडेट की बात करें तो कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले अभी भी देश भर में 1,67,695 मौजूद हैं। जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का यह आंकड़ा 239 दिनों में सबसे कम रहा है। लगातार जारी पॉजिटिव दर 1.43 फीसदी है। जो कि बीते 21 दिनों में 2 फीसदी से भी कम रही है।
जबकि वीकली पॉजिटिव रेट 1.24 फीसदी रहा जो कि सिर्फ 31 दिनों में भी 2 फीसदी से नीचे चल रहा है। अब भी रिकवरी रेट 98.18 फीसदी है। हैं। वहीं एक अरब लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि देशभर में अब तक 1,02,27,12,895 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। बीते रविवार को देश में 15 हजार से थोड़ा ऊपर ही नए मामले दर्ज हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS