India Corona Recovery Rate Today: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा, कोरोना से देश में पॉजिटिविटी रेट 7.8 फीसदी, रिकवरी हुई 69,47,546

India Corona Recovery Rate Today: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा, कोरोना से देश में पॉजिटिविटी रेट 7.8 फीसदी, रिकवरी हुई 69,47,546
X
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि भारत का कोरोना वायरस का कुल पॉजिटिविटी रेट 7.81 फीसदी है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.8 फीसदी है।

भारत में कोरोना महामारी लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं। जिसमें बताया गया है कि कोरोनना से देश में पॉजिटिविटी रेट 7.8, दैनिक आंकड़ा 3.8 फीसदी पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि भारत का कोरोना वायरस का कुल पॉजिटिविटी रेट 7.81 फीसदी है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.8 फीसदी है। कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय औसत से ज़्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दुनिया के देशों की तुलना में भारत में कोविड के मामलों की संख्या प्रति दस लाख आबादी पर काफी कम है। वहीं अब तक पूरे देश में रिकवरी रेट 69,47,546 हो गया है।

वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के इलाज के लिए राष्ट्रीय चिकित्सक प्रबंध प्रोटोकॉल में आइवरमेक्टिन को शामिल न करने का फैसला लिया गया है। मंत्रालय ने सभी को आदेश देते हुए साफ कहा है कि कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए इस दवा का इस्तेमाल ना किया जाए आइवरमेक्टिन दवा एंटी परजीवी ड्रग है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 55,838 नए मामले आये हैं। वहीं 702 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 77,56,206 हो गयी है। जिनमें 6,96,390 मामले एक्टिव हैं।

वहीं एक दिन में 24278 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 69,41,238 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। वहीं, कोरोना के चलते अब तक देश में 1,17,277 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story