India Corona Update: पिछले 24 घंटे में आए तीन लाख के करीब नए मामले, इस राज्य में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

India Corona Update: पिछले 24 घंटे में आए तीन लाख के करीब नए मामले, इस राज्य में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
X
India Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,94,115 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामले के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,56,09,004 पहुंच गई है। वहीं आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 2020 पहुंच गई है।

India Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,94,115 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामले के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,56,09,004 पहुंच गई है। वहीं आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 2020 पहुंच गई है। 2020 लोगों की मौत के साथ ही देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 1,82,570 पहुंच गई है।

आपको बता दें कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या का 13.8 फीसदी है। कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर भी लगातार गिर रही है। यह अब 85 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक, वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,32,69,863 हो गई है। हालांकि कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है, लेकिन महाराष्ट्र में यह दर 1.5 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 1.6 फीसदी है।

इस राज्य में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

पिछले 24 घंटे में देश में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र में 519 लोगों की मौत हुई हैं। इसके बाद दिल्ली में 277, छत्तीसगढ़ में 191, यूपी में 162, गुजरात 121, कर्नाटक में 149, पंजाब में 60 और मध्य प्रदेश में 77 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 1556 मौतें कुल हुई 2020 मौतों का 77.02 फीसदी है।

महाराष्ट्र में आए सबसे ज्यादा मामले

वहीं देश में संक्रमण के 60 फीसदी मामले छह राज्यों में मिले हैं। इस दौरान महाराष्ट्र में सर्वाधिक 62,097 नए संक्रमित मिले। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 29574, दिल्ली में 28395, कर्नाटक में 21794, केरल में 19577 और छत्तीसगढ़ में 15625 नए कोरोना मरीज मिले।

Tags

Next Story