India Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामलों में आई मामूली गिरावट, जानें पिछले 24 घंटे के राहत देने वाले आंकड़े

India Coronavirus Update देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि संक्रमण के केस रोजाना मिल रहे है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 28,591 नए कोरोना केस (New Corona Case) आए जबकि 338 कोरोना संक्रमितों की जान (Corona Death) चली गई। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.16% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट (Positive Rate) 1.87% है और रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97.51% है।
इस दौरान 34,848 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसमे से केरल में कल आए कोरोना वायरस के 20,487 मामले और 181 मौतें शामिल हैं। कोरोना महामारी से केरल में बेहद ही हालात खराब है। इस नए मामलों के साथ ही देश में कुल कोरोना मामले 3,32,36,921 हो चुके हैं जिनमें से सक्रिय केस की संख्या फिलहाल 3,84,921 पर है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,591 नए मामले आए, 34,848 रिकवरी हुईं और 338 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2021
कुल मामले: 3,32,36,921
सक्रिय मामले: 3,84,921
कुल रिकवरी: 3,24,09,345
कुल मौतें: 4,42,655
कुल वैक्सीनेशन: 73,82,07,378 pic.twitter.com/6YEiLgRtZA
कुल 3,24,09,345 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि 4,42,655 लोगों की जान जा चुकी है। आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को 33,376, शुक्रवार को 34973 नए केस आए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,30,125 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 54,18,05,829 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। उधर, देश में टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है।
बीते दिन तक देश में लोगों को 73 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में 72.86 लाख टीके लगाए गए। देश में कोरोना से रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है। एक्टिव केस 1.16 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS