India Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, केरल में संक्रमण से हालात खराब, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

India Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, केरल में संक्रमण से हालात खराब, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
India Coronavirus Updates: नए आए मामलों में एक बार फिर से केरल ही अव्वल हिस्सेदार रहा है। क्योंकि केरल में कोरोना के 19 हजार 352 नए मामले आए और 143 मौतें भी दर्ज की गईं। अकेले केरल में ही कोरोना के 1 लाख 80 हजार 842 एक्टिव केस हैं। वहीं, महाराष्ट्र में भी 3 हजार 391 नए केस आए और इस दौरान 80 मौतें भी दर्ज की गईं।

India Coronavirus Updates देशभर में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं बीते दिन के मुकाबले कोरोना के केस में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि भारत में एक बार फिर से कोरोना के मामले 30 हजार के पार रिकॉर्ड किया गया है। इस बीच, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30773 नए मामले (India New Corona Case) आए हैं। इस महामारी को एक दिन में 38,945 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। शनिवार को संक्रमण से 309 लोगों की कोरोना से (Corona Death) मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई है।

अच्छी बात यह है कि एक्टिव मामलों की दर 1 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है। वहीं, ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर 97.68 फीसदी हो गई है। नए आए मामलों में एक बार फिर से केरल ही अव्वल हिस्सेदार रहा है। क्योंकि केरल में कोरोना के 19 हजार 352 नए मामले आए और 143 मौतें भी दर्ज की गईं। अकेले केरल में ही कोरोना के 1 लाख 80 हजार 842 एक्टिव केस हैं। वहीं, महाराष्ट्र में भी 3 हजार 391 नए केस आए और इस दौरान 80 मौतें भी दर्ज की गईं।

राज्य में अब कोरोना के 47 हजार 919 एक्टिव केस हैं। देश में अब कोरोना के कुल 3 लाख 32 हाजर 158 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल आए मामलों का सिर्फ 0.99 फीसदी है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी लगातार 86 दिनों से 3 फीसदी के नीचे बनी हुई है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर बीते दिन 1.97 फीसदी रही। भारत में अब तक कोरोना टीके की 80.43 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही है।

Tags

Next Story