India Coronavirus Updates: लोगों को फिर डराने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की मौत

India Coronavirus Updates: लोगों को फिर डराने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की मौत
X
India Coronavirus Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में #COVID19 के 62,714 मामले सामने आए। वहीं 28,739 मरीज ठीक भी हुए हैं तथा 312 लोगों की मौत हुई है।

India Coronavirus Updates: भारत में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना एक बार फिर से पकड़ बना रहा है। आलम यह है कि देश में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में #COVID19 के 62,714 मामले सामने आए। वहीं 28,739 मरीज ठीक भी हुए हैं तथा 312 लोगों की मौत हुई है।

हालांकि, रविवार को यह आंकड़ा पांच लाख के पार होने की संभावना है। यह गिनती तीन दिनों में 90 हजार रिकॉर्ड की गई है। देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के 62 हजार 608 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 62 हजार 336 के मामूली रूप से अधिक है। यह 15 अक्तूबर के बाद से सबसे अधिक दैनिक वृद्धि थी। 15 राज्यों ने जनवरी या उससे पहले की अपनी उच्चतम दैनिक गणना की, जिसके बाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पंजाब के बाद मार्च में एक दिन में 3 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मामले दर्ज करने वाला तीसरा राज्य बन गया।

आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों में दैनिक मामलों के सात-दिन का औसत लगभग दोगुना हो गया है, जो कि 27 मार्च को 27 हजार 4 से बढ़कर 53 हजार 198 पर पहुंच गया। यह संक्रमण में विस्फोटक वृद्धि की ओर इशारा करती है। पिछले 24 घंटों में हुई 312 मौतों में से आधे से अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुईं। शनिवार को 166 मृत्यु दर की रिपोर्ट करते हुए पांच नवंबर के बाद से राज्य में सबसे अधिक पंजाब में 46 मौतें हुईं, केरल 14, छत्तीसगढ़ 13, और दिल्ली व मध्यप्रदेश 10-10 मौत के मामले दर्ज हुए।

महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के 35 हजार 726 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि शुक्रवार के रिकॉर्ड 36 हजार 902 की तुलना में यह संख्या थोड़ी कम थी। राज्य में मार्च माह में पांच लाख से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। मुंबई में 6 हजार 130 मामले दर्ज हुए, जो शहर में अब तक एक दिन में दर्ज हुए सबसे अधिक मामले रहे।

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। यहां शनिवार को 3 हजार 162 नए मामल सामने आए। इस बीच गुजरात में लगातार छठे दिन भी संक्रमण के उच्चतम दैनिक मामले सामने आए। राज्य में शनिवार को 2 हजार 276 मामले दर्ज किए गए। 2021 में दर्ज किए गए गुजरात के कुल मामलों में से एक-तिहाई पिछले 10 दिनों में सामने आए हैं।

एक दर्जन से अधिक अन्य राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी उच्चतम संख्या जनवरी या उससे पहले दर्ज की थी। कर्नाटक में 2 हजार 886 नए मामले दर्ज किए गए, यह संख्या छह नवंबर के बाद से उच्चतम है। तमिलनाडु की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के 2 हजार 89 नए मामलों सामने आए, जो कि 12 नवंबर के बाद से उच्चतम मामले रहे। मध्यप्रदेश में 27 सितंबर के बाद से सबसे अधिक 2 हजार 142 मामले दर्ज किए गए जबकि दिल्ली में 15 दिसंबर के बाद से उच्चतम एक हजार 558 और हरियाणा में 9 दिसंबर के बाद से उच्चतम एक हजार 383 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Tags

Next Story