India Coronavirus Update: देश के 13 राज्यों में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, तीसरी लहर की आहट तेज, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

India Coronavirus Update: देश के 13 राज्यों में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, तीसरी लहर की आहट तेज, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
India Coronavirus Update: भारत में कोरोना के 41,383 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,57,720 हुई। 507 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,18,987 हो गई है। 38,652 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,04,29,339 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,09,394 है।

India Coronavirus Update देश में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि होने लगी है। इससे कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की संभावना बढ़ गअर् है। ब्रिटेन, अमेरिका और रूस समेत कई बड़े देशों में कोरोना के बढ़ते आंकड़े भारत के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं। हालांकि देश में अधिकतर लोगों में एंटीबॉडी मिली है, इसके बावजूद कोरोना के आंकड़ों का 40 हजार के पार जाना खतरे की घंटी है।

विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश में कोरोना के आंकड़ों में बहुत जल्‍द बढ़ोत्‍तरी देखने को मिल सकती है। वहीं देश में कोरोना टीकाकरण में भी तेजी लाई जा रही है। इसके बावजूद देश के 13 राज्‍यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी दर्ज की जा रही है। केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा के अलावा पूर्वोत्तर के कई राज्यों में जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वह हैरान करने वाले हैं।

कोरोना के 41,383 नए मामले मिले

भारत में कोरोना के 41,383 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,57,720 हुई। 507 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,18,987 हो गई है। 38,652 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,04,29,339 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,09,394 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,78,51,151 हुआ। बता दें कि बीते कल महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों को ठीक किया गया, जिसके बाद बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या लगभग 4 हजार तक गई थी।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार व एक्सपर्ट्स द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है। संभावना जताई गई है कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो बच्चों को यह ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी। वहीं कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट और कप्पा वेरिएंट के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। राजस्थान में कप्पा वेरिएंट के 11 मामले सामने आए हैं।

Tags

Next Story