India Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से कैसे हैं हालात, जानें इस खबर में

India Coronavirus Update: देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,549 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,02,44,852 हो गई है, जबकि इनमें से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 98.34 लाख हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। लोगों के संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 95.99 प्रतिशत है। सुबह आठ बजे जारी इन आंकड़ों के अनुसार 286 और रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,439 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 98,34,141 लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे संक्रमण से उबरने की दर 95.99 प्रतिशत हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार नौवें दिन तीन लाख से कम रही। देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,62,272 है, जो कुल संक्रमितों का 2.56 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आईसीएमआर) के मुताबिक 29 दिसंबर तक 17,09,22,030 नमूनों की जांच की चुकी है। इनमें से 11,20,281 जांच मंगलवार को की गई। मंत्रालय के अनुसार 286 और रोगियों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 68, पश्चिम बंगाल में 30, दिल्ली में 28 और केरल में 24 रोगियों की मौत हुई।
देश में अब तक कुल 1,48,439 रोगियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 49,373 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा तमिलनाडु में 12,092, कर्नाटक में 12,074, दिल्ली में 10,502, पश्चिम बंगाल में 9,655, उत्तर प्रदेश में 8,340, आंध्र प्रदेश में 7,100 और पंजाब में 5,322 रोगियों की मौत हुई। मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक रोगियों की मौत विभिन्न रोगों से ग्रस्त होने के चलते हुई। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ''हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है। साथ ही उसने कहा कि राज्यवार आंकड़ों का सत्यापन और मिलान किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS