India Coronavirus Update: देश में फिर डराने लगा कोरोना, लगातार तीसरे दिन 18 हजार के पार पहुंचे नए मामले

India Coronavirus Update: देश में फिर डराने लगा कोरोना, लगातार तीसरे दिन 18 हजार के पार पहुंचे नए मामले
X
India Coronavirus Update: भारत में कोरोना (Corona) एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है। देश में लगातार तीसरे दिन 18 हजार के पार कोरोना संक्रमण (Corona Infection) में मामले दर्ज किए गए हैं। भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,599 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,29,398 हो गई।

India Coronavirus Update: भारत में कोरोना (Corona) एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है। देश में लगातार तीसरे दिन 18 हजार के पार कोरोना संक्रमण (Corona Infection) में मामले दर्ज किए गए हैं। भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,599 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,29,398 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार छठे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अभी 1,88,747 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.68 प्रतिशत है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुबातिक, बता दें कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट दर्ज की गई है, जो अब 96.91 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, वायरस (Virus) से 97 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,57,853 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,08,82,798 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

पिछले साल अगस्त महिने में कोरोना मरीजों की संख्या थी 20 लाख

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में सात मार्च तक 22,19,68,271 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 5,37,764 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी। बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हरकत में आ गया है।

Tags

Next Story