India Coronavirus Update: जानें क्यों वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद लोग हो रहे संक्रमित, अध्ययन में किया गया खुलासा

India Coronavirus Update देशभर में कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन (Corona Vaccine) अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन ऐसा भी देखने को मिल रहा है कि वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे है। इसके ऊपर अध्ययन (Reveled In Study) में खुलाया किया गया है कि वैक्सीन के दोनों डोज लिए जाने के दो हफ्ते बाद वैक्सीनेशन (Vaccination) के सुरक्षात्मक प्रभाव अपने उच्चतम स्तर पर होते है। लेकिन इससे पहले अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हो तो आप भी संक्रमित हो जाते हो। इस बात का खुलासा एक अध्ययन में किया गया है।
यह अध्ययन इग्लैंड के एक यूनिवर्सिटी में किया गया है। इसमें कहा गया कि कोरोना संक्रमण के पांच सबसे आम लक्षण होते हैं सिरदर्द, नाक का बहना, छींकना, गले में खराश और गंध की कमी। इनमें से कुछ ऐसे भी लक्षण हैं। जिसमें लोगों को इस तरह का अनुभव नहीं हुआ है।
यदि आपने वैक्सीन नहीं लगवाया है, तो सबसे आम लक्षणों में से तीन चीजें सिरदर्द, गले में खराश और नाक बहना हो सकता है। हालांकि, बिना वैक्सीनेशन के दो अन्य सबसे आम लक्षण बुखार और लगातार खांसी हैं। ये दो कोरोना लक्षण के मुख्य कारण हो सकते है। लेकिन वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद ये लक्षण अपने कम हो जाते है।
अध्ययन में यह भी पाया गया है कि बिना वैक्सीनेशन वाले लोगों की तुलना में संक्रमित हुए लोगों में बुखार होने की संभावना 50 प्रतिशत से कम होती है। बल्कि, वैक्सीनेशन के बाद कई लोगों को सिर में ठंड लगने जैसा महसूस होने के रूप में वर्णित किया गया है। लेकिन एक्सपर्ट ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद चार के प्रकार के फायदे आपको दिखने लगते है। जैसे वैक्सीन लेने के प्रकार, वहीं इसके बीच का समय, कोरोना वैरिंयट से बचाव और आपका इम्यून सिस्टम का बढ़ना।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS