India Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामले लगातार हो रहे कम, संक्रमण के 14313 नए केस मिले, रिकवरी रेट 98.04 फीसदी दर्ज

India Coronavirus Updates देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे है। संक्रमण के केस अचानक ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, देश में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 14313 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में 26579 मरीज कोरोना महामारी से ठीक होकर अपने घर चले गए। जबकि सोमवार को संक्रमण से 181 लोगों की मौतें दर्ज़ की गई हैं। यह आंकड़ा बीते 224 दिनों में सबसे कम है। इससे पता चलता है कि कोरोना से मिली यह राहत कितनी बड़ी है। इसके साथ ही कोरोना से रिकवरी रेट 98.04 फीसदी हो गया है। इस समय देश में एक्टिव केसों की संख्या 2,14,900 ही रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 14,313 नए #COVID19 मामले, 26,579 रिकवरी और 181 मौतें दर्ज़ की गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2021
कुल मामले: 3,39,85,920
सक्रिय मामले: 2,14,900
कुल रिकवरी: 3,33,20,057
मृत्यु: 4,50,963
कुल वैक्सीनेशन: 95,89,78,049 pic.twitter.com/ysh490vIu6
इन राज्यों में कम हो रहे मामले
अब तक देश में 3 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। यही नहीं कोरोना केसों में कमी के चलते वीकली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार कम हो रहा है। फिलहाल यह रेट महज 1.48 फीसदी ही है। बीते 109 दिनों से यह आंकड़ा 3 फीसदी से कम बना हुआ है। अब यदि डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.21 फीसदी ही है, जो बीते 43 दिनों से 3 फीसदी से कम पर बनी हुई है। केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी कोरोना के केसों में कमी के चलते यह स्थिति देखने को मिल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS