India Coronavirus Updates: देश में कोरोना के 22431 नए मामले सामने आए, अब तक 92 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

India Coronavirus Updates देश में कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं कई महीनों में अच्छी खबर आई है कि एक्टिव मरीजों (Active Case) की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच, भारत में कोरोना संक्रमण के 22,431 नए मामले सामने (New Corona Case) आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,38,94,312 हो गए। एक दिन में संक्रमण से 318 और लोगों की मौत (Corona Death) के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,49,856 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,44,198 हो गई, जो 204 दिन में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जानकारी दी गई है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,431 नए मामले आए, 24,602 रिकवरी हुईं और 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2021
कुल मामले: 3,38,94,312
सक्रिय मामले: 2,44,198
कुल रिकवरी: 3,32,00,258
कुल मौतें: 4,49,856
कुल वैक्सीनेशन: 92,63,68,608 pic.twitter.com/CDmOe8ymsf
अभी 2,44,198 लोगों का चल रहा इलाज
आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 13 दिन से संक्रमण के 30 हजार से कम नए मामले ही सामने आ रहे हैं। देश में अभी 2,44,198 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.72 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। अभी तक कुल 3,32,00,258 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,489 कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.95 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.57 प्रतिशत है, जो पिछले 38 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।
देश में 92.63 करोड़ से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन
देश में टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 92.63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS