India Coronavirus Updates: देश में कोरोना के 28326 नए मामले सामने आए, 85 करोड़ लोगों को लगाई जा चुकी वैक्सीन

India Coronavirus Updates देशभर में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का प्रकोप जारी है। रोजाना हजारों की संख्या में मामले मिल रहे है। वहीं, कोरोना के मामले फिलहाल 30 हजार से कम है। वहीं देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इसलिए कोरोना की तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा चेतावनी दी जा चुकी है। इस बीच, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28326 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले केरल से दर्ज किए गए है। इस दौरान एक दिन में 260 मरीजों की मौत हुई है। वहीं शनिवार को 26032 मरीज की रिकवरी हुईं है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,326 नए मामले आए, 26,032 रिकवरी हुईं और 260 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2021
कुल मामले: 3,36,52,745
सक्रिय मामले: 3,03,476
कुल रिकवरी: 3,29,02,351
कुल मौतें: 4,46,918
कुल वैक्सीनेशन: 85,60,81,527 pic.twitter.com/opeLLp14us
कुल संक्रमितों की संख्या 33652745 हो गई
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 33652745 हो गई है। केरल में बीते दिन कोरोना के 16671 नए मामले सामने आए। इसके साथ 120 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4613964 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 24248 पर पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 114627 नमूनों की जांच हुई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मौजूदा समय में, राज्य में 165154 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 12.2 फीसदी अस्पताल में भर्ती हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एर्नाकुलम जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 2500 नए मामले सामने आए।
कोरोना से 446918 लोगों की मौत हो चुकी
इसी बीच शनिवार को राज्य में 14,242 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4423772 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 33476 एक्टिव केस हैं, जबकि 3292351 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 446918 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 85 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS