India Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, मौतों का सिलसिला जारी, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

India Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, मौतों का सिलसिला जारी, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
India Coronavirus Updates: कोरोना संक्रमण के 23,529 नए मामले सामने आए (New Corona Case) हैं। जबकि इस महामारी से 28,718 लोग रिकवर हुए हैं और इस दौरान 311 लोगों की मौत (Corona Death) हुई है। इस आंकड़े के साथ ही अब तक देश में मिले कुल कोरोना केसों की संख्या 3.33 करोड़ के पार पहुंच गई है। पॉजिटिविटी रेट भी फिलहाल 1.56 फीसदी पर ही बना हुआ है। एक्टिव केसों का प्रतिशत फिलहाल 0.82% ही है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

India Coronavirus Updates देश में कोरोना संक्रमण मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे है। जिससे एक्टिव केस (Active Case) और पॉजिटिविटी रेट (Positive Rate) में इजाफा देखा गया है। इस बीच, कोरोना संक्रमण के 23,529 नए मामले सामने आए (New Corona Case) हैं। जबकि इस महामारी से 28,718 लोग रिकवर हुए हैं और इस दौरान 311 लोगों की मौत (Corona Death) हुई है। इस आंकड़े के साथ ही अब तक देश में मिले कुल कोरोना केसों की संख्या 3.33 करोड़ के पार पहुंच गई है। पॉजिटिविटी रेट भी फिलहाल 1.56 फीसदी पर ही बना हुआ है। एक्टिव केसों का प्रतिशत फिलहाल 0.82% ही है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश में कुल एक्टिव मामले फिलहाल 2,77,020 ही हैं, जो बीते 195 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। इसके अलावा रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए 97.85% हो गया है। यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद से अब तक का सबसे अधिक है। वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बीते 97 दिनों से 3 फीसदी से कम बना हुआ है। फिलहाल तो यह महज 1.74% ही है। नए केसों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने के चलते एक्टिव मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। त्योहारों के सीजन से पहले कोरोना केसों की रफ्तार नियंत्रित रहना राहत का सबब है। वहीं इसके लिए सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाया जा रहा हैं।

अब तक 88 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है

देश में बुधवार तक कोविड-19 की 88 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है। कल शाम सात बजे तक कोविड-19 की कुल 59,48,118 खुराकें लगाई गईं। मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने पर रोजाना टीकाकरण के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से रक्षा के लिए टीकाकरण अभियान की उच्चतम स्तर पर नियमित समीक्षा एवं निगरानी हो रही है। देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक मई से हुई थी।

Tags

Next Story