India Covid-19 Cases: भारत में कोरोना ने फिर दी दस्तक, पांच लोगों की मौत, तेजी से बढ़ रहे मामले

5 Covid deaths in India: भारत में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। कोरोना की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें से चार लोगों की मौत केरल में हुई है। वहीं एक मौत उत्तर प्रदेश में हुई है। खबरों की मानें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा कि भारत में रविवार को 335 नए कोविड-19 मामले Fresh Covid-19 cases in india) सामने आए है। वहीं पांच मौतें दर्ज की गईं है। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नियमित रूप से निगरानी कर रही है। केरल की एक 79 साल की महिला में 1 का पता चला है। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने कहा कि यह मामला 8 दिसंबर को दक्षिणी राज्य के तिरुवनंतपुरम जिले के काराकुलम से आरटी-पीसीआर पॉजिटीव सैंपल में पाया गया था। उन्होंने कहा कि सैंपल 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर पॉजिटिव पाया गया था। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे और वह तब से कोविड-19 से उबर चुकी है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने लोगों को किया सतर्क
वहीं रविवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में पाया गया कोविड-19 सब वेरिएंट जेएन. 1 (Covid-19 sub-variant JN.1) चिंता का कारण नहीं है। नए वेरिएंट के बारे में मीडिया से बात करते हुए, जॉर्ज ने कहा कि सब वेरिएंट का पता महीनों पहले भारतीय यात्रियों में लगाया गया था, जिनकी सिंगापुर एयरपोर्ट पर जांच की गई थी। हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
भारत में दी जा चुकी है 220 करोड़ से ज्यादा डोज
वहीं मंत्रालय की वेबसाइट की मानें तो देश में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 220.67 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- Maharashtra : गर्लफ्रेंड को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने वाला Bureaucrat का बेटा अश्वजीत गिरफ्तार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS