हिजाब को शिक्षा के रास्ते में लाकर भारत की बेटियों के भविष्य को लूटा जा रहा: राहुल गांधी

हिजाब को शिक्षा के रास्ते में लाकर भारत की बेटियों के भविष्य को लूटा जा रहा: राहुल गांधी
X
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने कर्नाटक (Karnataka) में कुछ मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने से जुड़े विवाद के बीच कहा है कि हिजाब (Hijab) को शिक्षा (Education) के रास्ते में लाकर भारत की बेटियों के भविष्य को लूटा जा रहा है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं। मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं। वह भेद नहीं करती हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्नाटक में उडुपी की एक सरकारी यूनिवर्सिटी में कुछ छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। एक अन्य घटना में कुंडापुर यूनिवर्सिटी की हिजाब पहन कर आई मुस्लिम छात्राओं को प्राचार्य ने संस्थान के मुख्यद्वार पर ही रोक दिया। इस विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने इस संबंध में हाईकोर्ट का अगले हफ्ते कोई निर्देश आने तक शैक्षणिक संस्थानों से पोशाक संबंधी मौजूदा नियमों का पालन करने को कहा है।

स्कूल की एक छात्रा का कहना है कि हिजाब हमारी जिंदगी का हिस्सा है। हमारे सीनियर्स उसी कॉलेज में हिजाब पहनकर पढ़ते थे। अब अचानक यह नया नियम कैसे लागू हो गया? हिजाब पहनने से क्या परेशानी है? कुछ समय पहले तक को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं थी। इसपर कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि किसी भी संस्थान में धर्म को शिक्षा से दूर रखा जाना चाहिए। पढ़ रहे छात्रों को न तो हिजाब पहनकर आना चाहिए और ना ही भगवा शॉल।

Tags

Next Story