भारत ने की पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक: 2 वेबसाइट और 20 YouTube चैनल किए बैन, जानें वजह

भारत ने की पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक: 2 वेबसाइट और 20 YouTube चैनल किए बैन, जानें वजह
X
भारत ने 2 न्‍यूज वेबसाइट (Pakistan Website) और 20 यूट्यूब चैनलों (Pakistan Youtube Channel Ban) को बैन कर दिया है।

भारत सरकार ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 2 न्‍यूज वेबसाइट (Pakistan Website) और 20 यूट्यूब चैनलों (Pakistan Youtube Channel Ban) को बैन कर दिया है। पाकिस्तान के दुष्प्रचार अभियान के खिलाफ सरकार ने एक्शन लिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी दुष्प्रचार करने वाले चैनलों पर कार्रवाई करते हुए 20 यूट्यूब चैनलों को बंद कर दिया गया है। भारत विरोधी दुष्प्रचार करने वाली दो वेबसाइटों के खिलाफ भी कार्रवाई की। खुफिया एजेंसियों और सूचना प्रसारण मंत्रालय के बीच बातचीत के बाद मंत्रालय ने सोमवार को यूट्यूब के 20 चैनलों और इंटरनेट पर भारत विरोधी प्रचार और फर्जी खबरें फैलाने वाली 2 वेबसाइटों पर कार्रवाई कर दी।



यूट्यूब चैनलों और वेबसाइटों को ब्लॉक करने का निर्णय मंत्रालय द्वारा खुफिया एजेंसियों के साथ हाल ही में हुई बातचीत में लिया गया था। कश्मीर, भारतीय सेना, राम मंदिर, अल्पसंख्यक समुदायों, और सीडीएस जनरल बिपिन रावत, भारत से संबंधित अन्य विभिन्न संवेदनशील विषयों पर वीडियो और फर्जी खबरें पोस्ट की जा रही थी, जिसके ऊपर एजेंसी की कड़ी नजरें थी।

इन यूट्यूब चैनल्स पर बैन

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि फेक न्यूज के जरिए देश में भय और भ्रम की स्थिति फैलाई जाएं। जो प्रयास कुछ पोर्टल और वेबसाइट के जरिए किया जा रहा था उसके ख़िलाफ कार्रवाई की गई।



नया पाकिस्तान ग्रुप के जरिए चलने वाले लगभग 15 यूट्यूब चैनल, 5 अन्य यूट्यूट चैनल, 2 वेबसाइट हैं। सरकार ने द पंच लाइन, इंटरनेशनल वेब न्यूज, खालसा टीवी, द नेकेड ट्रुथ, न्यूज24, 48 न्यूज, फैंटेसी, हिस्टोरिकल फैक्ट, पंजाब वायरल, नया पाकिस्तान ग्लोबल, कवर स्टोरी, गो ग्लोबल, ई- वाणिज्य, जुनैद हलीम आधिकारिक, तैयब हनीफ और ज़ैन अली जैसे चैनल्स को बैन कर दिया है। सरकार ने दो आदेश पारित किए। पहला ऑर्डर 20 यूट्यूब चैनल और दूसरा 2 वेबसाइटों पर रोक लगाना।

Tags

Next Story